झारखंड में 15 मार्च तक रांची समेत कई इलाकों में बारिश की उम्मीद, तापमान में भी हो सकती है वृद्धि

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. इधर होली के दिन रांची और आसपास के इलाके में सुबह से बादल छाये रहे

By Prabhat Khabar | March 10, 2023 10:42 AM

रांची और आसपास के इलाके में 15 मार्च तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. नौ मार्च की रात भी कहीं-कहीं छिटपुट बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, 10 व 11 मार्च को भी कई इलाके में बादल छाये रहेंगे व मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है. जबकि 12 मार्च को दिन में मौसम में साफ रहेगा. 14 व 15 मार्च को एक बार फिर बादल छाये रहने व कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. इधर होली के दिन रांची और आसपास के इलाके में सुबह से बादल छाये रहे, कुछ इलाकों में बूंदाबांदी तो कहीं-कहीं कुछ देर के लिए रिमझिम बारिश हुई. लेकिन दूसरे दिन नौ मार्च को अधिकतम तापमान में लगभग साढ़े पांच डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो गयी. जबकि न्यूनतम तापमान में लगभग 02.9 डिग्री सेल्सियस की कमी आयी.

Next Article

Exit mobile version