इस वजह से खराब फॉर्म में हैं सूर्यकुमार यादव, T20 World Cup से पहले पूर्व सेलेक्टर की खास सलाह

T20 World Cup: ICC टी 20 वर्ल्ड कप का समय धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है और टीम इंडिया के सबसे छोटे फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव फॉर्म में नहीं हैं. पूर्व भारतीय सेलेक्टर के श्रीकांत ने इसकी सबसे बड़ी वजह सूर्या के बैटिंग ऑर्डर में बार-बार बदलाव को बताया है. उन्होंने सूर्या को तय क्रम पर बल्लेबाजी की सलाह दी है.

By AmleshNandan Sinha | December 31, 2025 9:15 PM

T20 World Cup: भारत के पूर्व चयनकर्ता के श्रीकांत ने फरवरी में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म को लेकर उठ रही चिंताओं पर अपनी बात रखी है. 35 वर्षीय सूर्यकुमार यादव ने पिछले 12 महीनों में खेले गए उतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में औसतन 17 से थोड़ा अधिक रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक ही लगाया है. अपने यूट्यूब चैनल पर श्रीकांत ने सूर्यकुमार की बल्लेबाजी क्रम में बार-बार बदलाव करने की आलोचना करते हुए कहा कि इस अनुभवी बल्लेबाज को भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले एक निश्चित क्रम तय कर लेना चाहिए. भारत को भी सूर्यकुमार से बड़ी पारी का इंतजार है और टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम को टी20 में केवल न्यूजीलैंड का सामना करना है.

सूर्या के बैटिंग ऑर्डर में नहीं होना चाहिए बदलाव

श्रीकांत ने कहा, ‘सूर्यकुमार को ध्यान केंद्रित करना होगा और समय लेना होगा. वह बार-बार अपनी बल्लेबाजी पोजीशन नहीं बदल सकता. उसे एक निश्चित नंबर पर बल्लेबाजी करनी होगी. अगर नंबर 3 है, तो हमेशा नंबर 3 पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए. टी20 विश्व कप नजदीक होने के कारण उसके लिए फॉर्म में वापस आना बेहद जरूरी है. सूर्या टीम में हमेशा रहेगा और कप्तानी भी कर सकता है, लेकिन उसकी फॉर्म बेहद चिंताजनक है. इससे न सिर्फ टीम के बाहर के लोग चिंतित होंगे, बल्कि वह खुद भी चिंतित होगा.’ भारत के पूर्व कप्तान ने सुझाव दिया कि सूर्यकुमार को कप्तानी की बजाय अपनी बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है.

कप्तानी से ज्यादा बैटिंग पर करना होगा फोकस

श्रीकांत ने कहा कि बल्ले से लंबे समय से खराब प्रदर्शन को लेकर खिलाड़ी भी चिंतित होंगे. उन्होंने आगे कहा, ‘वह खुद देखेंगे कि पिछले कुछ समय से उन्होंने एक भी रन नहीं बनाया है. आज जिस तरह से वह आउट हुए, वह थोड़ा दुर्भाग्यपूर्ण था. मुझे लगता है कि वह अपनी कप्तानी पर जरूरत से ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, जिससे उनकी बल्लेबाजी पर नकारात्मक असर पड़ रहा है. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए. कप्तानी उन्हें अपने आप मिल जाएगी क्योंकि वह एक अच्छे कप्तान हैं.’

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सूर्या का खराब प्रदर्शन

सूर्यकुमार ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ समाप्त हुई टी20I सीरीज में भारत के लिए खेला था, जहां उन्होंने भारतीय टीम को प्रोटियाज के खिलाफ 3-1 से जीत दिलाई थी. अब वे जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 आई मैचों की सीरीज में टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. यह सीरीज दोनों टीमों के लिए 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप से पहले एक तैयारी सीरीज के रूप में काम करेगी. भारत मौजूदा चैंपियन के तौर पर टूर्नामेंट में प्रवेश करेगा, क्योंकि उसने 2024 में बारबाडोस में आयोजित टी20 विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था.

ये भी पढ़ें…

न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर पर Doubt, पडिक्कल, गायकवाड़ या सरफराज में से किसी एक को मिलेगा मौका

Deepti Sharma बनीं दुनिया की टॉप T20I ऑलराउंडर, अब नजरें झूलन गोस्वामी के रिकॉर्ड पर