झारखंड में मानसून सक्रिय, 2-3 अक्टूबर तक संताल परगना समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

Jharkhand Weather: झारखंड में मानसून सक्रिय है. अभी आने वाले कई दिनों तक प्रदेश में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होती रहेगी. मौसम विभाग ने कहा है कि विजयदशमी (दशहरा) के दिन भी बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर भारी वर्षा की संभावना भी जतायी गयी है.

By Mithilesh Jha | September 28, 2025 4:46 PM

Jharkhand Weather: झारखंड में दशहरे के मौके पर यानी विजयदशमी के दिन (2-3 अक्टूबर) को राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, साहिबगंज और गोड्डा के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में 2 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक 70 से 110 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना जतायी गयी है.

2-3 अक्टूबर तक 70 से 110 मिमी वर्षा होने की संभावना

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में 3 अक्टूबर तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का भी अनुमान है. उन्होंने बताया कि रविवार सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटे में पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया में राज्य में सबसे अधिक 38.2 मिमी बारिश हुई. झारखंड का गोड्डा सबसे गर्म स्थान रहा, जहां तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लातेहार में सबसे कम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Jharkhand Weather: झारखंड में 1199.1 मिलीमीटर बरसा मानसून

आईएमडी के अनुसार, झारखंड में एक जून से 28 सितंबर सुबह 8:30 बजे तक मानसून में 1,199.1 मिमी बारिश हुई, जबकि सामान्य बारिश 1,013.3 मिमी होती है, जो 18 प्रतिशत अधिक है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 3 दिनों के दौरान झारखंड में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होगी. इसके बाद अगले 2 दिनों में इसमें धीरे-धीरे 3-4 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट आ सकती है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

24 घंटे के दौरान झारखंड में बारिश के आंकड़े

वर्षा केंद्र का नामवर्षापात (मिमी में)
डुमरिया38.2 मिलीमीटर
घाटशिला23.5 मिलीमीटर
मनोहरपुर पीएचसी15.0 मिलीमीटर
डुमरी13.2 मिलीमीटर
पालगंज13.0 मिलीमीटर
लातेहार बालूमाथ केवीके13.0 मिलीमीटर
दियाकेल खूंटी केवीके12.5 मिलीमीटर
गुड़ाबांधा12.4 मिलीमीटर
बीएयू कांके12.4 मिलीमीटर
पुटकी11.8 मिलीमीटर
जमशेदपुर10.6 मिलीमीटर
जमशेदपुर एयरपोर्ट9.30 मिलीमीटर
बहरागोड़ा9.20 मिलीमीटर
गुमला बिशुनपुर केवीके9.00 मिलीमीटर
पथरगामा8.20 मिलीमीटर
डुमरी डीवीसी7.50 मिलीमीटर
नाला6.80 मिलीमीटर
जाामताड़ा6.80 मिलीमीटर
पंचेत6.20 मिलीमीटर
भरनो5.40 मिलीमीटर
पोटका5.20 मिलीमीटर
रामगढ़ डीवीसी4.60 मिलीमीटर
Source : Indian Meteorological Department, Mausam Kendra Ranchi

इसे भी पढ़ें

गुमला के घाघरा में 75 साल बाद भी सड़क नहीं, सेरेंगदाग माइंस में ताला जड़कर बोले ग्रामीण- ‘सड़क दो, अधिकार दो’

Viral Video: रांची रेलवे स्टेशन पंडाल में बनी 40 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा गिरने का दावा, जानिए क्या है सच्चाई

Durga Puja Special Bus: देर रात घर लौटना होगा आसान, आज रात से रांची के इन 6 रूटों पर चलेगी सिटी बस

दुर्गा पूजा 2025 के लिए झारखंड पुलिस ने जारी किये निर्देश, सबको करना होगा पालन