Weather Forecast: झारखंड में सामान्य से अधिक होगी बारिश, जानें कैसा रहेगा अगले 15 दिन का मौसम

Weather Forecast: झारखंड में आने वाले दिनों में मौसम सुहाना बना रहेगा. अधिकतम तापमान में 3 दिन तक कोई बदलाव नहीं होगा. इसके बाद तापमान में 5 डिग्री तक गिरावट आएगी.

By Mithilesh Jha | May 24, 2024 6:19 AM

Weather Forecast: झारखंड में पिछले कई दिनों की बारिश ने लोगों को लू (HEAT WAVE) से राहत दी है. आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 3 दिन में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसके बाद तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट आएगी.

Weather Forecast: झारखंड में गरज के साथ बारिश, चलेंगी हवाएं

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अभिषेक आनंद ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.om) को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 24 और 25 मई को झारखंड के उत्तर-पूर्वी, दक्षिणी तथा मध्य भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होगी. वर्षा हल्के से मध्यम दर्जे की हो सकती है. उन्होंने कहा कि इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर तक हो सकती है. इतना ही नहीं, गरज-चमक के साथ बारिश के दौरान वज्रपात होने की भी आशंका है.

25 से 27 मई तक तेज हवाओं के साथ वर्षा-वज्रपात की चेतावनी

उन्होंने बताया कि इसके बाद 26 और 27 मई को भी आंधी-बारिश एवं वज्रपात होने की संभावना है. 26 और 27 मई को आंधी चलेगी. 24 और 25 मई से ज्यादा तेज हवाएं चलेंगी. उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात बन रहा है, जिसका असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि बंगाल की खाड़ी में जो चक्रवात बन रहा है, 26 मई की शाम तक शक्तिशाली चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा, जिसकी वजह से झारखंड में भी 27 मई तक गरज और आंधी के साथ बारिश होगी.

झारखंड में 15 दिन कैसा रहेगा मौसम

झारखंड में अगले 15 दिन के मौसम के बारे में मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पहले सप्ताह (24 से 30 मई के बीच) के शुरुआती दौर में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. इस दौरान बिजली चमकेगी. कहीं-कहीं वज्रपात भी हो सकता है. इस सप्ताह के अंत में कुछ जगहों पर भीषण बारिश होने का अनुमान है. इसके बाद के सप्ताह (31 मई से 6 जून के बीच) में भी कुल मिलाकर पूरे झारखंड में सामान्य से अधिक वर्षा होने की उम्मीद है.

अधिकतम तापमान सामान्य या उससे कम रहने का अनुमान

मौसम वैज्ञानिक ने गर्मी के बारे में बताया कि अगले 15 दिनों की बात करें, तो पहले सप्ताह (24 से 30 मई के बीच) अधिकतम तापमान सामान्य से कम या सामान्य रहने का अनुमान है. इस दौरान पूरे झारखंड का अधिकतम तापमान 32 से 42 डिग्री के बीच रह सकता है. वहीं, इसके अगले सप्ताह यानी 30 मई से 6 जून के बीच अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेंटीग्रेड से 43 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने का अनुमान है.

झारखंड का न्यूनतम तापमान सामान्य या उससे अधिक रहेगा

झारखंड में अगले 15 दिन के न्यूनतम तापमान की बात करें, तो 24 से 30 मई के पहले सप्ताह में इसके 23 से 28 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है. यह सामान्य से कम या सामान्य है. दूसरे सप्ताह यानी 31 मई से 6 जून के बीच न्यूनतम तापमान सामान्य या सामान्य से अधिक रह सकता है. इस सप्ताह झारखंड का न्यूनतम तापमान 25 से 29 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है.

मार्च से मई के बीच हुई 85 मिमी वर्षा, सामान्य से ज्यादा

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि मार्च से मई के बीच अब तक 85 मिलीमीटर वर्षा झारखंड में हुई है, जो इस दौरान होने वाली सामान्य बारिश 65.8 मिलीमीटर से अधिक है. उन्होंने कहा कि इन तीन महीनों में झारखंड के 6 जिलों में बहुत अधिक बारिश हुई, 7 जिलों में अधिक बारिश हुई, 8 जिलों में सामान्य और 3 जिलों में कम बारिश हुई.

एक सप्ताह में झारखंड में हुई सामान्य से 106 फीसदी अधिक वर्षा

पिछले एक सप्ताह के दौरान हुई बारिश के आंकड़ों पर गौर करेंगे, तो पाएंगे कि 17 मई से 23 मई के बीच झारखंड के 10 जिलों में बहुत ज्यादा बारिश हुई. 2 जिलों में अत्यधिक, 3 जिलों में सामान्य और 3 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई. 2 ऐसे जिले हैं, जहां बहुत कम बारिश हुई. 4 जिलों में बिल्कुल बारिश नहीं हुई. एक सप्ताह में झारखंड में 21.4 मिलीमीटर वर्षा हुई, जो इस दौरान होने वाली सामान्य बारिश 10.4 मिलीमीटर से 106 फीसदी अधिक है.

इसे भी पढ़ें

आने वाले 4 दिनों तक कैसा रहेगा झारखंड का मौसम, कहां होगी बारिश, कितना बढ़ेगा तापमान, पढ़ें IMD अपडेट

Jharkhand Weather: बदला मौसम, रांची को गर्मी से मिली राहत, झारखंड में 24 तक बारिश के आसार

Weather Forecast: झारखंड में फिर HEAT WAVE की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Jharkhand Weather: 2 दिन की राहत और फिर HEAT WAVE की आफत, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Next Article

Exit mobile version