Jharkhand Weather Alert: झारखंड में आज से बदलेगा मौसम, आंधी-तूफान और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट, कब से होगी बारिश?

Jharkhand Weather Alert: झारखंड में आज बुधवार से मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. आंधी, गरज के साथ वज्रपात की आशंका है. अगले दिन गुरुवार को कई जिलों में बारिश हो सकती है. आंधी और वज्रपात की भी आशंका जाहिर की गयी है. शुक्रवार को भी वज्रपात की आशंका है. हल्की बारिश भी हो सकती है. बदलते मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

By Guru Swarup Mishra | April 2, 2025 5:25 AM

Jharkhand Weather Alert: रांची-झारखंड के मौसम में आज बुधवार की दोपहर से फिर बदलाव संभव है. आंधी, गरज के साथ वज्रपात की आशंका है. 12 जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी चल सकती है. मेघ गर्जन के साथ-साथ कहीं-कहीं वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले दिन गुरुवार को बारिश के आसार हैं. वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. चार अप्रैल को भी वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गयी है.

तीन अप्रैल को होगी बारिश, वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट


मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि रांची, खूंटी, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, रामगढ़, लातेहार, चतरा, पलामू और गढ़वा में बुधवार को आंधी के साथ वज्रपात हो सकता है, जबकि तीन अप्रैल को सात जिले दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, देवघर, पाकुड़, जामताड़ा और धनबाद को छोड़ कर अन्य जिलों में बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है. इन जिलों में भी आंधी चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने तीन अप्रैल को भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें: Sarhul Rain Prediction: झारखंड में सरहुल का उल्लास, पाहन ने बारिश को लेकर क्या की भविष्यवाणी?

चार अप्रैल को भी ऑरेंज अलर्ट


चार अप्रैल को भी गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार जिले को छोड़ कर अन्य जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ तेज हवा चलने के संकेत हैं. इसे देखते हुए चार अप्रैल को भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दिन कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें: सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप विवाद: सीएम हेमंत सोरेन का सरहुल गिफ्ट, अब इनके खिलाफ नहीं होगा एक्शन

बोकारो रहा सबसे गर्म


एक अप्रैल को बोकारो जिला सबसे गर्म रहा. मंगलवार को बोकारो का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस अधिक था. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

ये भी पढ़ें: Chaibasa Remand Home: झारखंड के चाईबासा रिमांड होम में बाल बंदियों का बवाल, तोड़फोड़ कर 21 फरार

ये भी पढ़ें: Remix Fall Incident: झारखंड के रीमिक्स फॉल में फिर बड़ा हादसा, डूबने से रांची के दो छात्रों की मौत