Sports : प्रथम झारखंड स्टेट ट्राइबल सांसद वुशु प्रशिक्षण शिविर संपन्न

शिविर में झारखंड के विभिन्न जिलों के पुरुष व महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2025 9:08 PM

खेल संवाददाता, रांची सरला बिरला विश्वविद्यालय के जेडी बिरला सभागार में आयोजित प्रथम झारखंड स्टेट ट्राइबल सांसद वुशु प्रशिक्षण शिविर गुरुवार को संपन्न हो गया. पांच जून से शुरू हुए सात दिवसीय शिविर में झारखंड के विभिन्न जिलों के पुरुष व महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. शिविर में खिलाड़ियों को वुशु की तकनीक की जानकारी दी गयी. समापन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद और झारखंड वुशु संघ के अध्यक्ष डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा कि राज्य के आदिवासी युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. आवश्यकता है उन्हें उचित मंच, संसाधन और कुशल मार्गदर्शन प्रदान करने की. उन्होंने कहा कि इस शिविर का आयोजन इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए किया गया है, जिससे ये खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन कर सकें. शिविर में प्रशिक्षक के रूप में एल प्रदीप कुमार सिंह व दीपक गोप ने विशेष योगदान दिया. शिविर में झारखंड राज्य के सीनियर पदक विजेता खिलाड़ियों की उपस्थिति ने भी प्रशिक्षण की गुणवत्ता को और अधिक समृद्ध किया. समापन समारोह में डॉ कविता सिंह, मिथिलेश साहू, शैलेंद्र दुबे, उदय साहू व एल प्रदीप कुमार सिंह समेत अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे. समारोह के दौरान सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है