29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा चुनाव में शिबू सोरेन की जीत लगभग तय, दूसरी सीट पर रघुवर दे सकते हैं चुनौती, जानें क्या है पूरा गणित

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से रघुवर दास के राज्यसभा उम्मीदवार होने की चर्चा है.

रांची: दिशोम गुरु झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने शाम सात बजे विधायक दल की बैठक बुलायी है. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से रघुवर दास के राज्यसभा उम्मीदवार होने की चर्चा है.

यूपीए की तरफ से पहला उम्मीदवार दिशोम गुरु शिबू सोरेन मैदान में हैं और इनकी जीत तय है लेकिन यूपीए अगर दूसरा उम्मीदवार देता है तो भाजपा के लिए परेशानी हो सकती है. झारखंड विधानसभा में विधायकों की संख्या 81 है. इस वक्त 80 विधायक सदन में हैं. 27 विधायकों के प्रथम वरीयता के मतों के आधार पर देखें झारखंड में राज्यसभा की 2 सीटें हैं.

क्या है गणित

झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास राज्यसभा की एक सीट जीतने की पूरी संख्या है. शिबू सोरेन की जीत पक्की मानी जा रही है. झामुमो के पास 29 सीटें हैं जीतने के लिए सिर्फ 27 सीट चाहिए. दूसरी सीट को लेकर यूपीए के पास जो आंकड़ा है वह इस प्रकार है. कांग्रेस के पास 16 विधायक हैं. हाल में ही झारखंड विकास मोरचा से आयो दो विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की को जोड़ दें तो यह संख्या 18 पहुंचती है. राजद के पास एक, एनसीपी के पास एक और माले के पास भी एक विधायक है और 2 निर्दलीय विधायक हैं. कांग्रेस निर्दलीय और दूसरे विधायकों के भरोसे उम्मीदवार मैदान में उतार सकती है.

भाजपा के लिए परेशानी बढ़ेगी

आज विधायक दल की बैठक में राज्यसभा का उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी चुनेगी. भारतीय जनता पार्टी के पास पर्याप्त संख्या नहीं है. भाजपा के पास 25 सीटें हैं. बाबूलाल भाजपा में शामिल हुए हैं उन्हें जोड़ दिया जाए तो यह संख्या 26 हो जाती है. राज्यसभा चुनाव में 1 सीट जीतने के लिए 1 विधायक कम हैं. वही भाजपा अपने पूर्व सहयोगी आजसू की तरफ देख रही है जिसके पास दो विधायक हैं. ध्यान रहे कि 26 मार्च को राज्यसभा का चुनाव होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें