20 अगस्त से अगले 6 दिन तक कैसा रहेगा झारखंड का मौसम, IMD ने दिया अपडेट

Jharkhand Ka Mausam: झारखंड में आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहने वाला है, इसका वेदर अपडेट आ गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने 20 अगस्त से अगले 6 दिन तक यानी 25 अगस्त 2025 तक की मौसम की भविष्यवाणी कर दी है. जानें अगले 6 दिनों के दौरान किस जिले में कैसा रहने वाला है मौसम.

By Mithilesh Jha | August 20, 2025 5:55 AM

Jharkhand Ka Mausam: झारखंड में मानसून सक्रिय है. पिछले 24 घंटे के दौरान मानसून सामान्य रहा और आने वाले दिनों में कई जगहों पर भारी, तो कुछ जगहों पर बहुत भारी वर्षा देखने को मिलेगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 6 दिनों का वेदर अपडेट जारी कर दिया है. इसके मुताबिक, बुधवार 20 अगस्त को झारखंड में कहीं-कहीं आंधी और गरज-चम के साथ वज्रपात होने की आशंका है.

21 को आंधी-तूफान के साथ होगी वर्षा

मौसम विभाग ने बताया है कि 21 अगस्त को राज्य के उत्तर पूर्वी और उससे सटे मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. इस दिन राज्य में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं के साथ वज्रपात होने की भी आशंका है. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकता है.

21 अगस्त को इन जिलों में होगी भारी वर्षा-वज्रपात

  • हजारीबाग
  • कोडरमा
  • गिरिडीह
  • बोकारो
  • धनबाद
  • जामताड़ा
  • देवघर
  • दुमका
  • पाकुड़
  • गोड्डा
  • साहिबगंज

22 अगस्त के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

22 अगस्त के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो दोनों अलर्ट जारी किया है. राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, तो उत्तर-मध्य और उससे सटे मध्य भागों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने कहा है कि 22 अगस्त को गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार जिले में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं, लोहरदगा, रांची, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा और देवघर जिले में भारी वर्षा और वज्रपात होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें : Heavy Rain Alert: बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र, 21 और 22 अगस्त को झारखंड में भारी वर्षा-वज्रपात की चेतावनी

23 अगस्त को उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पश्चिमी भागों में भारी वर्षा की चेतावनी

23 अगस्त को झारखंड के उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा होने की संभावना है. राज्य में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं का झोंका चलेगा. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. कहीं-कहीं गर्जन के साथ वज्रपात भी होने की आशंका है.

23 अगस्त को इन जिलों में होगी भारी वर्षा

  • गुमला
  • सिमडेगा
  • खूंटी
  • पश्चिमी सिंहभूम
  • गिरिडीह
  • धनबाद
  • देवघर
  • जामताड़ा
  • दुमका

24 और 25 अगस्त को पूरे झारखंड में येलो अलर्ट

24 और 25 अगस्त को झारखंड के उत्तरी भाग में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन दोनों दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही कहा है कि अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.

इसे भी पढ़ें : Viral Video: कमजोर दिल वाले न देखें ये वीडियो, चूजे को खाने आये सांप को बाज ने खोद डाला

झारखंड में 27 फीसदी अधिक बरसा मानसून

मौसम विभाग ने बताया है कि झारखंड में अब तक सामान्य से 27 फीसदी अधिक मानसून की वर्षा हो चुकी है. राज्य में 1 जून से 19 अगस्त के बीच 700.5 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए, लेकिन अब तक 888.9 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है. यह सामान्य से 27 फीसदी अधिक है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड की छात्राओं में कॉमिक्स से लैंगिक समानता की समझ विकसित करने की पहल

झारखंड कैडर के आइपीएस कुलदीप द्विवेदी सीबीआइ के संयुक्त निदेशक बने

राज्यसभा में गूंजा सूर्या हांसदा एनकाउंटर केस, आदित्य साहू ने कही ये बात

ऑस्ट्रेलिया में बनी पिस्टल और 50 कारतूस के साथ राहुल गैंग के 4 अपराधी गिरफ्तार