Jharkhand High Court: टेरर फंडिंग मामले में फैसला सुरक्षित, पांच अगस्त को इनकी याचिका पर होगी सुनवाई

Jharkhand High Court: टेरर फंडिंग मामले में दायर क्रिमिनल अपील याचिकाओं पर झारखंड हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई. जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय और जस्टिस अंबुज नाथ की खंडपीठ ने प्रार्थियों का पक्ष सुना. मामले की अगली सुनवाई के लिए खंडपीठ ने पांच अगस्त की तिथि निर्धारित की. प्रार्थी सुदेश केडिया और अमित अग्रवाल उर्फ सोनू अग्रवाल की ओर से बहस की गयी. बहस पूरी होने के बाद खंडपीठ ने फैसला सुरक्षित रख लिया.

By Guru Swarup Mishra | July 16, 2025 10:08 PM

Jharkhand High Court: रांची, राणा प्रताप-झारखंड हाईकोर्ट ने टेरर फंडिंग मामले में दायर क्रिमिनल अपील याचिकाओं पर सुनवाई की. जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय और जस्टिस अंबुज नाथ की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के दौरान प्रार्थियों का पक्ष सुना. इसके बाद खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए पांच अगस्त की तिथि निर्धारित की. इससे पहले प्रार्थी सुदेश केडिया और अमित अग्रवाल उर्फ सोनू अग्रवाल की ओर से बहस की गयी. बहस पूरी होने के बाद खंडपीठ ने फैसला सुरक्षित रख लिया.

पांच अगस्त को होगी इनकी याचिका पर सुनवाई

अजय कुमार सिंह की याचिका पर सुनवाई के लिए पांच अगस्त की तिथि निर्धारित की गयी. प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता लुकेश कुमार ने पैरवी की. प्रार्थी अमित अग्रवाल, सुदेश केडिया और अजय कुमार सिंह की ओर से अलग-अलग याचिकाएं दायर की गयी हैं. प्रार्थियों ने डिस्चार्ज पिटीशन खारिज किए जाने को चुनौती दी है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Cabinet: झारखंड में इस तारीख को होगी कैबिनेट की बैठक, हेमंत सोरेन सरकार दे सकती है अहम सौगात

एनआईए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में हो रही सुनवाई

टेरर फंडिंग मामले में रांची की एनआईए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में सुनवाई चल रही है. एनआईए ने टंडवा थाने में दर्ज प्राथमिकी 2/2016 को फरवरी 2018 में टेक ओवर किया था. एनआईए ने जांच कर 21 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है.

ये भी पढ़ें: अमृता इंस्टीट्यूट की तर्ज पर रांची में बनेगा एशिया का सबसे बड़ा और आधुनिक अस्पताल, हेमंत के मंत्री की झारखंड को बड़ी सौगात

ये भी पढ़ें: एक्शन में झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद, 7 कर्मियों को शोकॉज, कार्यसंस्कृति में बदलाव के निर्देश

ये भी पढ़ें: 17 जुलाई को झारखंड के इस जिले में सभी स्कूल रहेंगे बंद, BDO-CO को अलर्ट रहने के निर्देश, भारी बारिश ने ढाया कहर