Jharkhand BJP: नवीन जायसवाल को बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए मुख्य सचेतक, बाबूलाल मरांडी ने की सचेतकों की भी घोषणा
Jharkhand BJP: हटिया से बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल को बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है. भारतीय जनता पार्टी के झारखंड अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने विधायक नवीन जायसवाल को झारखंड विधानसभा में बीजेपी का मुख्य सचेतक बनाया है. धनबाद से विधायक राज सिन्हा एवं बगोदर से विधायक नागेंद्र महतो सचेतक बनाए गए हैं. बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को मुख्य सचेतक और सचेतकों के नाम की घोषणा की.
Jharkhand BJP: रांची-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को झारखंड विधानसभा में बीजेपी के मुख्य सचेतक एवं सचेतकों के नामों की घोषणा की. हटिया से विधायक नवीन जायसवाल को मुख्य सचेतक बनाया गया है. धनबाद विधायक राज सिन्हा एवं बगोदर विधायक नागेंद्र महतो सचेतक बनाए गए हैं.
नवनियुक्त मुख्य सचेतक और सचेतकों को दी बधाई
झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, मनोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय, राकेश प्रसाद, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी सहित पार्टी नेताओं ने नवनियुक्त मुख्य सचेतक और सचेतक को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.
ये भी पढ़ें: JPSC Success Story: गर्लफ्रेंड के साथ ने बना दिया अफसर, अमन कुमार ने JPSC में हासिल की 22वीं रैंक
कौन हैं नवीन जायसवाल?
नवीन जायसवाल हटिया से बीजेपी विधायक हैं. झारखंड की इस विधानसभा सीट से वे सबसे अधिक बार चुनाव जीतने वाले विधायक हैं. 2014 के विधानसभा चुनाव में जेवीएम के टिकट पर चुनाव लड़कर उन्होंने जीत दर्ज की थी. 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर उन्होंने चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. 2024 के चुनाव में भी वे बीजेपी के टिकट पर विजयी हुए. इस तरह वे हटिया सीट से जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: सरायकेला-खरसावां में स्वर्णरेखा और खरकई नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, प्रशासन ने किया अलर्ट
ये भी पढ़ें: झारखंड में बारिश से सरायकेला-खरसावां की 5 नदियां उफान पर, संजय नदी का पुल डूबा, देखें PHOTOS
