Tennis : शेखर जायसवाल को दोहरा खिताब

जमशेदपुर में आइटीएफ मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट संपन्न

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2025 8:09 PM

-सिंगल्स में भूटान के पेमा नोरबू को हराया

-डबल्स में शेखर जायसवाल व गोविंद मौर्य की जोड़ी बनी चैंपियन

-जमशेदपुर में आइटीएफ मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट संपन्न

खेल संवाददाता, रांची

एनआइटी कैंपस जमशेदपुर स्थित टेनिस कोर्ट्स में छह सितंबर से चल रहा आइटीएफ मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 10 सितंबर को संपन्न हो गया. बुधवार को अंतिम दिन पुरुष 30 वर्ग के एकल और युगल मुकाबलों के फाइनल खेले गये. एकल फाइनल में भारत के शेखर जायसवाल ने रोमांचक मुकाबले में भूटान के पेमा नौरबू को 3-6, 6-4, 10-6 से हरा कर खिताब अपने नाम किया. वहीं युगल वर्ग में शेखर जायसवाल और गोविंद मौर्य की जोड़ी ने पेमा नौरबू और अभिषेक यादव को सीधे सेटों में 6-3, 6-0 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया. समापन समारोह में झारखंड टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने विजेता और उपविजेताओं को प्रमाण पत्र, पुरस्कार राशि और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. मौके पर उन्होंने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए सभी खिलाड़ियों, अतिथियों और आयोजकों को धन्यवाद दिया.उन्होंने एनआइटी प्रबंधन को मैदान उपलब्ध कराने, कोल इंडिया को प्रायोजन और झारखंड सरकार को टेनिस के प्रति प्रतिबद्धता के लिए विशेष आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इन संस्थाओं के सहयोग के बिना राज्य में इस स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन संभव नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है