इंटर के विद्यार्थियों का नामांकन सुनिश्चित कराने का निर्देश

शिक्षा सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ की बैठक

By DEEPESH KUMAR | June 26, 2025 12:21 AM

: शिक्षा सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ की बैठक रांची. राज्य के अंगीभूत कॉलेजों में पढ़ रहे इंटर के विद्यार्थियों का नजदीक के प्लस टू स्कूल या इंटर कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया जुलाई तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने बुधवार को सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ ऑनलाइन बैठक की. जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे कॉलेज के निकट के प्लस टू स्कूल में विद्यार्थियों का नामांकन सुनिश्चित कराये. विभाग द्वारा इसके लिये अंगीभूत कॉलेज के आसपास के प्लस टू स्कूल व इंटर कॉलेजों की लिस्ट भी तैयार की गयी है. इसके अलावा 11वीं में भी नामांकन को लेकर जिलों को निर्देश दिया गया. राज्य के 42 अंगीभूत कॉलेजों में इस वर्ष से इंटर की पढ़ाई बंद हो गयी है. इन कॉलेजों में 12वीं में लगभग 27 हजार विद्यार्थी नामांकित हैं. इन विद्यार्थियों का नामांकन स्कूलों में कराने का निर्देश पूर्व में जिलों को दिया गया था. विद्यार्थियों को नामांकन को लेकर विकल्प भी देने को कहा गया है. विद्यार्थी का अगर किसी कारणवश किसी विद्यालय में नामांकन नहीं हो पाता है, तो उन्हें निकटतम दूसरे विद्यालय का विकल्प देने को कहा गया है. बैठक में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की भी समीक्षा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है