Ranchi news: अपराधियोंं व ड्रग्स कारोबारियों की सूचना बंद लिफाफे में पुलिस तक पहुंच रही है

डीआइजी सह एसएसपी का कहना है कि वे बंद लिफाफा में आये पत्र को स्वयं देखते हैं.

By DEEPESH KUMAR | July 10, 2025 12:26 AM

रांची: रांची पुलिस के आग्रह के बाद अपराधियाें, ड्रग्स कारोबारी व जमीन कब्जा करने वालों की जानकारी पुलिस तक पहुंचने लगी है. इसी सूचना के आधार पर रांची पुलिस कार्रवाई कर रही है. डीआइजी सह एसएसपी के गोपनीय कार्यालय में यह सूचनाएं बंद लिफाफे में पहुंच रही है. हर दिन समाहरणालय स्थित एसएसपी कार्यालय तथा एसएसपी आवास के गोपनीय कार्यालय तक बंद लिफाफे के माध्यम से सूचनाएं पहुंच रही हैं. डीआइजी सह एसएसपी का कहना है कि वे बंद लिफाफा में आये पत्र को स्वयं देखते हैं. ध्यान रखा जाता है कि सूचनाएं भेजने वाले का काम उजागर न हो. इन पत्रों में ड्रग्स तस्करी, जमीन पर कब्जे, अड्डेबाजी और अन्य तरह के गैर-कानूनी कार्यों की जानकारी उन्हें प्राप्त हो रही है. पुलिस कार्रवाई भी कर रही है, जिसमें सफलता मिल रही है. ड्रग्स तस्करी के खिलाफ सबसे ज्यादा गोपनीय पत्र मिले हैं.

आइआरबी जवान के घर चोरी, शादी के लिए रखे गहने उठा ले गये

रांची . खेलगांव थाना क्षेत्र के गाड़ी गांव पाहन टोली निवासी आइआरबी जवान पुरेंद्र नाथ महतो के घर से 80 हजार के गहने, बर्तन व 40 हजार नकद की चोरी हो गयी़ घर के मुख्य दरवाजा में लगे ताले को तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. चोरी गये गहने व रुपये भतीजी की शादी के लिए रखे गये थे. बताया गया कि पुरेंद्र नाथ परिवार के साथ सिल्ली गये हुए थे. सात जुलाई को उनका पुत्र कुछ काम से गाड़ी गांव पाहन टोली आया, तो उसे चोरी की जानकारी हुई. घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है