Ranchi news देश की रक्षा में पूर्व सैनिकों का भी अहम रोल : संजय सेठ.
: पूर्व सैनिकों को 60 दिनों का दिया गया कौशल विकास का प्रशिक्षण
: पूर्व सैनिकों को 60 दिनों का दिया गया कौशल विकास का प्रशिक्षण
मौके पर आश्रम के स्वामी भवेशानंद महाराज ने कहा कि पूर्व सैनिक प्रशिक्षण के बाद देश को समृद्ध करने में अपनी भूमिका निभायेंगे. प्रशिक्षण समन्वयक डॉ भरत महतो ने कृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में संभावना, उद्यम शुरू करने के साथ-साथ बैंकों से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया. इन्हें डेयरी, बकरी पालन, मुर्गी पालन का 20-20 दिनों का प्रशिक्षण दिया गया. इनको क्षेत्र भ्रमण भी कराया गया. गाय की देखरेख, प्रबंधन, चारा उत्पादन, चारा प्रक्षेत्र आदि की जानकारी दी गयी. ब्रिगेडियर निरंजन कुमार (सेवानिवृत्त) ने सैनिकों को आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया. समारोह में कुल 21 पूर्व सैनिकों को प्रशिक्षण व प्रमाण पत्र दिया गया. इस मौके पर दिव्यायन केवीके के डॉ अजीत कुमार सिंह, डॉ राजेश कुमार, संजय डिंडा, ओपी शर्मा, गंभीर कुमार महतो, प्रफुल्ल कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
