सीएम हेमंत सोरेन ने कन्वेंशन सेंटर का किया स्थल निरीक्षण, अफसरों को दिया ये निर्देश
Hemant Soren Visit: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अफसरों को निर्देश दिया कि कन्वेंशन सेंटर को लेकर ऐसी कार्ययोजना बनाएं कि राज्यहित में इसका बेहतर उपयोग हो सके. कन्वेंशन सेंटर में पांच हजार लोग एक साथ बैठ सकेंगे. रांची के धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर का स्थल निरीक्षण कर सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया.
Hemant Soren Visit: रांची-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज सोमवार को रांची के धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर का स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कन्वेंशन सेंटर से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली. उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि ऐसी कार्ययोजना बनाएं कि इस कन्वेंशन सेंटर का राज्यहित में बेहतर उपयोग हो सके. यहां पांच हजार लोग एक साथ बैठ सकेंगे.
बीच में ही बंद कर दी गयी यह परियोजना
सीएम हेमंत सोरेन को अधिकारियों ने जानकारी दी कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत वर्ष 2018 में कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन बीच में ही इस परियोजना को बंद कर दिया गया है. अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस परियोजना के तहत 5 हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाले कन्वेंशन सेंटर का निर्माण किया जाना था.
ये भी पढ़ें: डॉलर का झांसा देकर महाराष्ट्र के बुजुर्ग से तीन लाख की ठगी, झारखंड से ऐसे दबोचा गया फ्रॉड
सीएम हेमंत सोरेन का अफसरों को निर्देश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों से कहा कि आने वाले समय में इस निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर की उपयोगिता राज्यहित में बेहतर तरीके से हो सके, इस निमित्त एक बेहतर कार्ययोजना बनाएं.
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार, स्मार्ट सिटी के सीईओ सूरज कुमार, स्मार्ट सिटी के जीएम राकेश नंदकुलियार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने महाधिवक्ता की इस पुस्तक का किया लोकार्पण
ये भी पढ़ें: टाटा मोटर्स में शानदार बोनस समझौते पर जमशेदपुर में यूनियन पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत
