शहीदों के बच्चों के लिए रांची में खुलेगा आवासीय विद्यालय, हेमंत सोरेन ने सुनील और संतन के परिजनों को दिये 1-1 करोड़

Hemant Soren News Today: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीद जवानों के परिजनों से सहानुभूति जताते हुए उनकी पारिवारिक स्थिति की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिजनों का दर्द बांटा. मुख्यमंत्री ने उनका मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि राज्य सरकार सदैव आपके साथ खड़ी है. मुख्यमंत्री ने दोनों शहीद आरक्षी जवानों के माता-पता पत्नी, बच्चे, भाई सहित अन्य परिजनों से बात की और संवेदना व्यक्त की.

By Mithilesh Jha | October 8, 2025 7:55 PM

Hemant Soren News Today: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि शहीदों के बच्चों के लिए राजधानी रांची में जल्द ही एक आवासीय स्कूल खुलेगा. शहीदों के परिजनों को सरकार मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देगी. उन्होंने कहा कि शहीदों के सम्मान के लिए आश्रितों के दुख-दर्द में सरकार सदैव उनके साथ खड़ी रहेगी. सीएम ने कहा कि जवानों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. हेमंत सोरेन रांची के कांके रोड स्थित आवासीय कार्यालय में शहीद आरक्षी सुनील कुमार राम और संतन कुमार मेहता के परिजनों से मुलाकात के दौरान ये बातें कहीं.

शहीदों के परिजनों को मिले 1 करोड़ 10 लाख रुपए

मुख्यमंत्री ने दोनों शहीद आरक्षी के परिजनों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पुलिस सैलरी पैकेज से 1.10-1.10 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता दी. दोनों शहीदों के परिवार के अकाउंट में ये पैसे ट्रांसफर कर दिये गये. इस अवसर पर राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर भी उपस्थित थे.

झारखंड हमेशा अपने शहीदों का ऋणी रहेगा – हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीद जवानों के परिजनों से सहानुभूति जताते हुए उनकी पारिवारिक स्थिति की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिजनों का दर्द बांटा. मुख्यमंत्री ने उनका मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि राज्य सरकार सदैव आपके साथ खड़ी है. मुख्यमंत्री ने दोनों शहीद आरक्षी जवानों के माता-पता पत्नी, बच्चे, भाई सहित अन्य परिजनों से बात की और संवेदना व्यक्त की.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सीएम बोले- राज्यवासियों की सेवा करते हुए शहीदों ने दिया सर्वोच्च बलिदान

सीएम ने कहा कि शहीद आरक्षी सुनील कुमार राम एवं संतन कुमार मेहता ने राज्यवासियों की सेवा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. उनकी शहादत को नमन है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार शहीद परिवार की पीड़ा को गहराई से समझती है. झारखंड हमेशा अपने शहीदों का ऋणी रहेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों के बेहतर समन्वय और प्रयास से आपको आज यह सम्मान राशि दी जा रही है. इस सम्मान राशि का बेहतर उपयोग करते हुए आप अपने बच्चों की सही परवरिश करें, ताकि उनका भविष्य बेहतर हो.

हेमंत सोरेन ने 2 शहीदों के परिजनों से की मुलाकात. उन्हें आर्थिक मदद दी.

शहीद के बच्चों को मुफ्त में मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शहीद जवानों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए अलग से एक आवासीय विद्यालय रांची में बनायेगी. यह विद्यालय निजी विद्यालयों की तर्ज पर संचालित होंगे, जहां बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी. उन्होंने कहा कि विद्यालय निर्माण के लिए झारखंड जगुआर में 4 एकड़ भूमि चिह्नित कर ली गयी है. यह विद्यालय पुलिस विभाग द्वारा चलाया जायेगा.

पुलिसकर्मियों के लिए अस्पताल भी बनाने का है सरकार का विचार

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हमारे पुलिस विभाग के जवानों एवं कर्मियों के लिए एक अस्पताल भी बनाने पर विचार कर रही है. जल्द एक बेहतर कार्य योजना बनाते हुए अस्पताल निर्माण कार्य को मूर्त रूप दिया जायेगा. राज्य सरकार पुलिस परिवार के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.

Hemant Soren News Today: हिम्मत और धैर्य रखें, परिवार को आगे बढ़ायें

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीद के परिजनों से कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि शहीद परिवार के सदस्यों का मनोबल बढ़ा रहे. सरकार शहीदों के सम्मान में उनके परिजनों की हरसंभव मदद करती रहेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें तथा हिम्मत और धैर्य के साथ मजबूत होकर परिवार को आगे बढ़ाते रहें. चुनौतियों से घबराएं नहीं. जब आपको जरूरत हो, आप पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारियों से नि:संकोच भेंट करें, आपकी पीड़ा को कम करने का प्रयास किया जायेगा.

शहीद जवानों के परिजनों के साथ हेमंत सोरेन और राधा कृष्ण किशोर.

शहीदों की पत्नियों को मिलेगी क्लर्क की नौकरी

मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहीद के परिजनों को मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ उन्हें शीघ्र प्रदान किये जायें. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि दोनों शहीदों की पत्नी स्नातक पास हैं. पुलिस विभाग के नियम के अनुसार, दोनों को क्लर्क की नौकरी दी जायेगी. पुलिस विभाग द्वारा उग्रवादी कांड में शहीद पुलिसकर्मियों के लिए तय राशि को मिलाकर करीब 2 करोड़ रुपए शहीदों के परिजनों को मिलेंगे.

वित्त मंत्री, डीजीपी और एसबीआई के पदाधिकारी थे मौजूद

इस अवसर पर वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, डीजीपी अनुराग गुप्ता, पलामू एसपी रीष्मा रमेशन, उप महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक रांची अंचल मनोज कुमार, एजीएम रीना कुमारी, मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक विकास कुमार पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें

गुवा के उप-डाकपाल जनता की गाढ़ी कमाई से खेल रहे थे जुआ, 50 लाख रुपए के गबन मामले में गिरफ्तार

जमीन घोटाला के आरोपी विनय सिंह को खास सुविधा देने वाले हजारीबाग सेंट्रल जेल के जेलर समेत 12 निलंबित

खराब मौसम की वजह से 7 विमान लेट, जानें आज झारखंड के किन 20 जिलों में हो सकती है बारिश

Threat to DVC: बंगाल के कानून मंत्री ने डीवीसी को दी धमकी, केंद्र सरकार पर लगाये आरोप