Ranchi news : किराये पर रेस्टोरेंट चलाने के नाम पर धोखाधड़ी का केस

हिनू निवासी आलोक नारायण वर्मा ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By DEEPESH KUMAR | July 24, 2025 11:07 PM

रांची. किराये पर रेस्टोरेंट चलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए एयरपोर्ट रोड, हिनू निवासी आलोक नारायण वर्मा ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने कहा है कि उनका अशोक नगर रोड में देसी ढाबा था. उन्होंने इसे किराये पर चलाने के लिए अप्रैल 2025 में सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के किशोरगंज निवासी दो भाई विकास कुमार और साहिल कुमार को एकरारनामा के आधार पर दिया था. उन्होंने ढाबा का नाम बदल कर एक्स वन इलेवन रखा था. एकरारनामा के तहत 2.25 लाख रुपये बयाना और प्रति माह 25 हजार रुपये मुझे देना था, लेकिन उन्होंने एक पैसा भी नहीं दिया. मामले में थाना स्तर पर समझौता हुआ, फिर भी पैसा नहीं दिया. ऐसे में दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गया. इधर, उन्होंने 22 जुलाई 2025 को थाना की मौजूदगी में दुकान हैंडओवर ले लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है