Ranchi news पूर्व वार्ड पार्षद असलम ने सरेंडर किया, रिमांड पर लेगी पुलिस

कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि इस केस में उसे रिमांड पर लिया जायेगा.

By DEEPESH KUMAR | June 26, 2025 11:20 PM

रांची . हिंदपीढ़ी निवासी पूर्व पार्षद मो असलम ने सीजेएम की अदालत में गुरुवार को सरेंडर कर दिया. उसे जेल भेज दिया गया. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि इस केस में उसे रिमांड पर लिया जायेगा. गौरतलब है कि मो असलम ने अपने भाई आसिफ, दिलावर उर्फ मुन्ना, राजू तथा आठ-दस अज्ञात युवकों के साथ मिलकर 22 जनवरी 2025 को अप्पू उर्फ इरशाद पर जानलेवा हमला किया था. असलम के भाई आसिफ एक लड़की से छेड़छाड़ कर रहा था, उसी का विरोध अप्पू ने किया था. इस संबंध में पीड़ित के पिता मो कलीम ने हिंदपीढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

विस्फोटक सामान की तस्करी मामले में फैसला 30 जून को

रांची. भारी मात्रा में विस्फोटक सामान के तस्करी के मामले में अपर न्यायायुक्त शैलेंद्र कुमार की कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गयी. अदालत ने फैसला रख लिया है. मामले में 30 जून को कोर्ट सुनायेगा. मामले में पांच आरोपी शमशाद अंसारी, जुल्फान अंसारी, फजल अहमद अंसारी, सहदेव किस्पोट्टा और रत्नु कुजूर ट्रायल फेस कर रहे हैं. मामला वर्ष 2019 टाटीसिलवे थाना क्षेत्र का है. 14 सितंबर 2019 को टाटीसिलवे पुलिस को सूचना मिली थी कि एक टेंपो में विस्फोटक सामान कुछ लोग ले जा रहे है. पुलिस महिलौंग रिंग रोड स्थित खदान पर पहुंचीए तो आरोपी भागने लगे. भाग रहे इटकी थाना क्षेत्र निवासी शमशाद अंसारी को पुलिस ने पकड़ लिया, जिसकी निशानदेही पर टेंपो की तलाशी ली गयी, जिसमें छह कार्टून में रखे 150 किलो जिलेटिन और 800 पिस डेटोनेटर बरामद किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है