Ranchi news : वन भूमि घाेटाला का आरोपी जेल भेजा गया

सीआइडी के विशेष कोर्ट एसएन तिवारी के अदालत से उसे जेल भेज दिया गया.

By DEEPESH KUMAR | July 15, 2025 11:46 PM

रांची . बोकारो वन भूमि घाेटाला के आरोपी राजवीर कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर पुनीत अग्रवाल काे सीआइडी की टीम ने सोमवार की रात कोर्ट के सामने पेश किया. सीआइडी के विशेष कोर्ट एसएन तिवारी के अदालत से उसे जेल भेज दिया गया. उसे बोकारो के चास अंचल के 103 एकड़ से अधिक वन भूमि खरीद-बिक्री मामले में सीआइडी ने रांची से गिरफ्तार किया था.

चेन छिनतई का आरोपी गिरफ्तार, गलाया हुआ 09 ग्राम सोना बरामद

रांची : पंडरा ओपी क्षेत्र में एक महिला से सोने की चेन छिनतई के मामले मे पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान मोनू कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस उसकी निशानदेही पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की तैयारी की है. ज्ञात हो कि पंडरा ओपी क्षेत्र के जनक नगर, ओझा मार्केट के पास एक महिला से बाइक सवार दो उचक्कों ने सोने का चेन छीन लिया था. महिला पूजा कर घर लौट रही थी. एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया था, टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्त की पहचान कर पंडरा, सुखदेवनगर व लोअर बाजार थाना क्षेत्रों में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सुखदेवनगर के न्यू मधुकम, देवी मंडप रोड नंबर- पांच निवासी मोनू कुमार को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उसने न केवल इस घटना की जिम्मेदारी ली, बल्कि सुखदेवनगर, कांके और गोंदा थाना क्षेत्रों में पूर्व में की गयी चेन छिनतई की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उसके पास से घटना में छीनी गयी चेन का गलाया हुआ 09 ग्राम सोना बरामद किया गया है. छापेमारी दल में डीएसपी प्रकाश सोय, पंडरा ओपी प्रभारी मनीष कुमार व अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है