Ranchi news रांची विवि के कुलपति को अधिकारियों व कर्मचारियों ने दी विदाई
रांची विवि के कुलपति के रूप में तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को स्वत: पद त्याग दिया.
रांची . रांची विवि के कुलपति के रूप में तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को स्वत: पद त्याग दिया. इससे पूर्व डॉ सिन्हा अपने कार्यकाल के अंतिम दिन नियमित रूप से कार्यालय आये व डिग्री पर हस्ताक्षर किया तथा फाइलों को निबटाया. दोपहर बाद उन्होंने डिग्री पर हस्ताक्षर करने व फाइल निबटाने का कार्य रोक दिया. राजभवन से अधिसूचना आने से पूर्व ही डॉ सिन्हा ने कार्य अवधि समाप्त होने के बाद कार्यालय छोड़ दिया. हालांकि उनके कार्यालय छोड़ने से पूर्व विवि मुख्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने डॉ सिन्हा को विदाई दी. इस अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने कहा कि उन्होंने तीन वर्ष के कार्यकाल में रांची विवि के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया. विवि को नयी पहचान दिलायी. विवि व कॉलेजों की आधारभूत संरचना को दुरुस्त किया. शैक्षणिक गतिविधियां बढ़ी. अधिकारियों व कर्मचारियों ने कहा कि विवि उन्हें एक अच्छा विजन व अच्छे प्रशासक के रूप में भी याद रखेगा. विदाई समारोह में एफए अजय कुमार, रजिस्ट्रार डॉ जीसी साहू, डीएसडब्ल्यू डॉ एसके साहू, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ प्रीतम कुमार, प्रॉक्टर डॉ एमसी मेहता, एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ ब्रजेश कुमार, मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, वोकेशनल काउंसिल की उपनिदेशक डॉ स्मृति सिंह, डोरंडा कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा, सीसीडीसी डॉ पीके झा, डॉ विकास कुमार, डीन लॉ डॉ पंकज चतुर्वेदी, ऑडिटर अजय साहा, डॉ अजय लकड़ा, डॉ विनोद नारायण, डॉ अरुण कुमार, कर्मचारी संघ नेता नवीन चंचल, अर्जुन कुमार, उग्रेश प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
