Ranchi News :डॉक्टरों की पदोन्नति की फाइल स्वास्थ्य मंत्री के पास
शीघ्र फैसले की उम्मीद
रांची. रिम्स के 100 डॉक्टरों की पदोन्नति से संबंधित फाइल अब स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के पास पहुंच गयी है. उनकी अनुमति मिलते ही फाइल रिम्स को लौट आयेगी. रिम्स के पास फाइल आते ही प्रबंधन चयनित डॉक्टरों की सूची जारी कर देगा. वहीं, पदोन्नति होने से रिम्स के पास एमबीबीएस और पीजी सीट को लेकर चल रहा संकट भी टल जायेगा. इसके अलावा फैकल्टी की कमी भी पूरी हो जायेगी जायेगी.
पांच माह पहले 100 डॉक्टरों की पदोन्नति के लिए लिया गया था साक्षात्कार
यहां बता दें कि नवंबर 2024 में डॉक्टरों की पदोन्नति को लेकर रिम्स द्वारा साक्षात्कार लिया गया था. इसमें डाॅक्टरों ने असिस्टेंट से एसोसिएट प्रोफेसर, एसोसिएट से एडिशनल प्रोफेसर और एडिशनल से प्रोफेसर के लिए साक्षात्कार दिया था. डॉक्टरों की पदोन्नति का यह मामला वर्ष 2022 से 2024 तक का है. रिम्स में वर्ष 2021 तक पदोन्नति की गयी है. सूत्रों ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी इन दिनों रिम्स की फाइलों का निबटारा तेजी से कर रहे हैं. इससे रिम्स की चिकित्सा सेवा बेहतर होने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
