नाबार्ड के उप प्रबंध निदेशक डॉ एके सूद ने किया झारखंड का दौरा
डॉ सूद ने सहकारिता के अंतरराष्ट्रीय वर्ष- 2025 के लिए एक स्मारक साइनबोर्ड का अनावरण किया.
रांची. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक(नाबार्ड) के उप प्रबंध निदेशक(डीएमडी) डॉ अजय कुमार सूद ने झारखंड क्षेत्रीय कार्यालय का दौरा किया. अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में वे कई बैठकों और कार्यक्रमों में शामिल हुए. मंगलवार को डॉ सूद ने रामगढ़ के रजरप्पा में स्नेहलता किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) का दौरा के साथ ही पतरातू, रामगढ़ में नाबार्ड की जीवा और जनजातीय विकास परियोजना का निरीक्षण भी किया. डॉ सूद ने सहकारिता के अंतरराष्ट्रीय वर्ष- 2025 के लिए एक स्मारक साइनबोर्ड का अनावरण किया. इसके बाद लोहरदगा के भंडरा, हजारीबाग के विष्णुपुर और दुमका के सरैयाहाट में तीन जीवा प्राकृतिक खेती परियोजनाओं का उद्घाटन किया. वहीं, उन्होंने परियोजना लाभार्थियों, एफपीओ, परियोजना स्तरीय जनजातीय विकास समितियों और आरओ में ग्राम वाटरशेड समितियों के साथ बातचीत करने के साथ ही रणनीतियों पर विचार-विमर्श करने के लिए वरिष्ठ बैंकरों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
