गांव में सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गयी
चूरी परियोजना अंतर्गत बेंती पंचायत के कुछ गांव अब भी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं.
फोटो 20 डकरा 08 बातचीत करते हुए आदर्श डकरा. चूरी परियोजना अंतर्गत बेंती पंचायत के कुछ गांव अब भी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं. पंचायत के जोगिया, पाहन टोंगरी, सखुआ टोला के रैयत चूरी भूमिगत परियोजना के अधीन हैं और उसके नीचे कोयला खनन किया जा रहा है बावजूद चूरी प्रबंधन प्रभावित गांवों में किसी भी तरह का विकास कार्य नहीं करा रहा है. समाजसेवी व असंगठित मजदूर नेता आदेश गंझू ने बुधवार को चुरी पीओ अनुज कुमार से मिल कर यह बात कही है. उन्होंने गांव से स्कूल बस चलाने, पानी की समस्या दूर करने, जर्जर सड़क को ठीक कराने, स्वास्थ्य-शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है. पीओ ने हर संभव काम करने का आश्वासन दिया है. इस अवसर पर राही भोगता, जुगेशर गंझू, सिकंदर गंझू भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
