21 जवानों के पास होने के मामले की जांच की मांग

गृह विभाग व पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों व जांच एजेंसियों का पत्र लिखा है.

By DEEPESH KUMAR | June 25, 2025 12:41 AM

रांची. जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा में इंडियन रिजर्व बटालियन (आइआरबी) के 21 जवानों के पास होने के मामले की जांच की मांग अधिवक्ता सह आरटीआइ कार्यकर्ता मुकेश कुमार ने की है. इस संबंध में उन्होंने गृह विभाग व पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों व जांच एजेंसियों का पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने पेपर लीक होने की आशंका जतायी है. शिकायतकर्ता का कहना है कि बिना पेपर लीक के इतनी बड़ी संख्या में एक ही बटालियन के इतने जवान पास नहीं कर सकते. जिला बल व जैप आदि के पूरे राज्य में 10 से भी कम जवान पास हुए हैं. शिकायतकर्ता के अनुसार, गोड्डा के पांच जवान, आइआरबी-09 गिरिडीह से पांच, आइआरबी-10 पलामू के छह तथा आइआरबी-02 चाईबासा, मुसाबनी से एक, जामताड़ा से चार कुल 21 जवान परीक्षा में पास हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है