Ranchi crime एक ही परिवार के पांच लोगों पर जानलेवा हमला

पांच गिरफ्तार, एक फरार, पुलिस कर रही है तलाश

By DEEPESH KUMAR | June 14, 2025 9:55 PM

पांच गिरफ्तार, एक फरार रांची. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर-2 साइड पांच में एक ही परिवार के पांच लोगों पर जानलेवा हमला किये जाने का मामला सामने आया है. इसमें प्रभुनाथ सिंह और इनकी बेटी को चोट लगी है. वहीं प्रभुनाथ सिंह की पत्नी मीना देवी का सिर फट गया है और हाथ टूटा है. वहीं इनके दो बेटों मनीष कुमार और कुमार गौरव का भी हाथ फ्रैक्चर हुआ है. इस संबंध में मनीष कुमार ने जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी करायी है. पुलिस ने पांच आरोपियों महंगू यादव, इनका बेटा गुड्डू यादव, पंकज यादव और तिलेश्वर यादव के अलावा पड़ोसी अंकित पांडेय को गिरफ्तार किया है. जबकि अंकित का भाई अंकुश पांडेय व अन्य लोग फरार हैं. बताया जाता है कि मवेशी बांधने को लेकर महंगू यादव का अपने पड़ोसी जज यादव से विवाद चल रहा था. जज यादव ने प्रभुनाथ सिंह से आग्रह किया था कि वह मंहगू यादव को समझायें. इसके बाद प्रभुनाथ सिंह उसको समझाने गये थे. इसके बाद ही आरोपियाें ने लाठी-डंडा और फरसा से प्रभुनाथ सिंह और उनके परिवार पर शुक्रवार की देर रात हमला कर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है