30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 मई से डीडी झारखंड पर लगेगी क्लास, कक्षा 1-12 तक के बच्चों को होगा फायदा

राज्य के सरकारी स्कूलों के बच्चे अब दूरदर्शन झारखंड पर पढ़ाई करेंगे. इस कार्यक्रम के प्रायोजक झारखंड राज्य शिक्षा परियोजना परिषद है. इस कार्यक्रम के लिए शिक्षा परियोजना परिषद और दूरदर्शन झारखंड के बीच समझौता किया गया है. इसके तहत 11 मई से सप्ताह में पांच दिन तीन घंटे टीवी पर पढ़ाई होगी. कक्षा एक से लेकर बारह तक के बच्चे दूरदर्शन के माध्यम से सुबह दस से बारह और दोपहर एक से दो के बीच डिजिटल कंटेंट के माध्यम से पढ़ाई करेंगे.

रांची : राज्य के सरकारी स्कूलों के बच्चे अब दूरदर्शन झारखंड पर पढ़ाई करेंगे. इस कार्यक्रम के प्रायोजक झारखंड राज्य शिक्षा परियोजना परिषद है. इस कार्यक्रम के लिए शिक्षा परियोजना परिषद और दूरदर्शन झारखंड के बीच समझौता किया गया है. इसके तहत 11 मई से सप्ताह में पांच दिन तीन घंटे टीवी पर पढ़ाई होगी. कक्षा एक से लेकर बारह तक के बच्चे दूरदर्शन के माध्यम से सुबह दस से बारह और दोपहर एक से दो के बीच डिजिटल कंटेंट के माध्यम से पढ़ाई करेंगे.

Also Read: रांची में पति और चार साल के बेटे की टांगी से मारकर हत्या, गढ़वा में मोटरसाइकिल की टक्कर

इस बात की जानकारी डीडी झारखंड के कार्यक्रम प्रमुख सुबोध कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि भारत का लोक प्रसारक होने का दायित्व निभाते हुए दूरदर्शन ने झारखंड सरकार के साथ मिलकर टेलीविजन क्लास चलाने का फैसला लिया है. इससे कोविड-19 की वजह से स्कूलों से दूर बच्चों को पठन पाठन से जोड़ने में मदद मिलेगी.

उन्होंने बताया कि राज्य शैक्षणिक परियोजना परिषद से डिजिटल कंटेंट प्राप्त हुआ है. जिसका प्रसारण होना है. दूरदर्शन पर प्रसारित इस पाठशाला का लाभ बच्चों को जरूर होगा. खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे इसका लाभ उठायेंगे, जहां अभी भी दूरदर्शन का चलन है. प्रसारण का समय बच्चों को ध्यान में रखकर तय किया गया है.

Also Read: Covid19 की वजह से यदि सील हुआ मोहल्ला, तो 28 दिन बाद खुलेगा, लेकिन शर्त है कि…

उन्होंने बताया कि डीडी झारखंड राज्य का एक मात्र चैनल है, जिसकी पहुंच सुदूर गांव तक है. इसे डीडी फ्री डिश में 79 और डिश टीवी में 1566 नंबर पर देखा जा सकता है. दूरदर्शन झारखंड को टेरिस्टोरियल और डीटीटी (Digital Terrestrial Transmitters) प्लेटफार्म पर भी देखने की सुविधा है. लोकल केबल आपरेटर की मदद से इसे देखा जा सकता है.

उन्होंने कहा कि राज्य के जिन क्षेत्रों में मोबाईल टावर की पहुंच नहीं है, वहां भी हमारा प्रसारण देखा जाता है. दर्शक इन कार्यक्रमों को डीडी झारखंड के यूट्यूब चैनल पर अपनी सुविधा के अनुसार भी देख सकते हैं. चैनल की तरफ से आगे भी राज्य की जनता की जरूरतों को ध्यान में रखकर कार्यक्रम का प्रसारण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें