Ranchi news मोबाइल चोरी कर साइबर अपराधियों ने अखबार एजेंट के एक लाख उड़ाये

जब वह ग्रामीण बैंक, पिस्कामोड़ जाकर एक लाख की निकासी करनी चाही, तो चोरी की जानकारी हुई

By DEEPESH KUMAR | June 27, 2025 7:41 PM

: एकाउंट से 50-50 हजार कर दो बार में एक लाख की निकासी कर ली

वरीय संवाददाता, रांची

साइबर अपराधियों ने मोबाइल चोरी कर पिस्कामोड़ निवासी अखबार के एजेंट रमेश केसरी के एकाउंट से 50-50 हजार कर दो बार में एक लाख की निकासी कर ली. इस संबंध में उन्होंने राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 तथा साइबर थाना, रांची में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह 7:30 बजे वह मेन रोड स्थित काली मंदिर के पास पेपर सप्लाइ कर निकले थे, उसी समय उनका मोबाइल फोन चोरी हुआ. इसके एक घंटे बाद 8:30 बजे उनके एकाउंट से एक लाख की निकासी हो गयी. उन्हें यह जानकारी तब मिली, जब वह ग्रामीण बैंक, पिस्कामोड़ जाकर एक लाख की निकासी करना चाहा. उन्हें वह रुपये कहीं भेजना था. उन्हें पता था कि उनके एकाउंट में 1.17 लाख रुपये हैं. बैंक में उन्हें बताया गया कि आपके एकाउंट में मात्र 17 हजार रुपये शेष हैं. ठगी की जानकारी मिलने पर रमेश केसरी ने एकाउंट को होल्ड करा दिया है. इधर, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद साइबर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है