मुख्यमत्री ने की पहल, दुबई से लौटेंगे प्रवासी मजदूर
गिरिडीह, हजारीबाग व धनबाद के 15 कामगार दुबई में फंसे
By DEEPESH KUMAR |
July 3, 2025 11:28 PM
: गिरिडीह, हजारीबाग व धनबाद के 15 कामगार दुबई में फंसे : बकाया वेतन का भी हुआ भुगतान
...
रांची. दुबई में फंसे गिरिडीह, हजारीबाग और धनबाद के 15 प्रवासी मजदूर जल्द ही वतन लौटेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद इन कामगारों की देश वापसी का रास्ता साफ हुआ है. सरकार ने इनकी वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री की पहल के बाद इन कामगारों का बकाया वेतन भुगतान भी सुनिश्चित कराया गया है. पिछले दिनों कामगारों ने वीडियो जारी कर राज्य सरकार से वतन वापसी में सहयोग की गुहार लगायी थी. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद श्रम विभाग और राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष कामगारों की वापसी के लिए सक्षम अधिकारी व कंपनी के पदाधिकारियों से बातचीत की. सभी 15 कामगार दुबई के मसाइ कंस्ट्रक्शन एलएलसी कंपनी में काम कर रहे थे. कामगारों ने जानकारी दी कि उन्हें पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिला है. बार-बार अनुरोध के बाद भी कंपनी की ओर से वेतन भुगतान में टालमटोल की जा रही है. प्रवासी मजदूरों ने कहा है कि जिन मकानों में वे रह रहे हैं, वहां मकान का किराया नहीं देने पर पानी की आपूर्ति बंद कर दी गयी है. वे वतन वापस आना चाहते हैं. विभाग ने कामगारों की शिकायत पर वतन वापसी और बकाया भुगतान के लिए विदेश मंत्रालय और अबू-धाबी में भारतीय दूतावास से संपर्क किया. इसके बाद कंपनी द्वारा अप्रैल के वेतन के लिए 5.55 लाख रुपये का भुगतान किया गया. भारत वापसी की व्यवस्था का आश्वासन कंपनी के जीएम एनटी रेड्डी ने भारतीय दूतावास के अधिकारियों को दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है