रांची की होटवार जेल से RIMS में भर्ती कराए गए निलंबित IAS छवि रंजन, सीने में दर्द की थी शिकायत, जमीन घोटाले में हैं आरोपी

Chhavi Ranjan: सीने में दर्द और घबराहट की शिकायत के बाद निलंबित आईएएस छवि रंजन को होटवार जेल से रिम्स में भर्ती कराया गया है. वे जमीन घोटाले में आरोपी हैं.

By Guru Swarup Mishra | March 11, 2025 5:25 AM

Chhavi Ranjan: रांची-बिरसा मुंडा कारागार में बंद निलंबित आईएएस छवि रंजन को सीने में दर्द की शिकायत पर सोमवार को रिम्स में भर्ती किया गया है. उनको जेल से दोपहर 12 बजे रिम्स के कार्डियोलॉजी इमरजेंसी लाया गया. वहां पर कार्डियोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ हेमंत नारायण राय की देखरेख में उनका इलाज शुरू हुआ. छवि रंजन जमीन घोटाले में आरोपी हैं. मई 2023 में ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था. इसके बाद से वे रांची की होटवार जेल में हैं.

सीने में दर्द और घबराहट की शिकायत


रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन ने सीने में दर्द और घबराहट की शिकायत की थी. इसके बाद उनका इसीजी और ट्रोपोनिन टेस्ट (हार्ट अटैक की प्रारंभिक जांच) किया गया. ट्रोपोनिन टेस्ट निगेटिव आया है. वहीं, इसीजी में भी कोई बदलाव नहीं मिला है. हालांकि एहतियातन होल्टर मॉनिटरिंग टेस्ट किया जा रहा है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी 

पेइंग वार्ड में भर्ती कराये गये


होल्टर द्वारा हार्ट की धड़कन की 24 से 48 घंटे की मॉनिटरिंग की जायेगी. फिलहाल वह पेइंग वार्ड में भर्ती हैं. रांची डीसी रहते ईडी ने छवि रंजन को चार मई 2023 को गिरफ्तार किया था. उन पर बरियातू स्थित सेना की जमीन घोटाला और चेशायर होम रोड स्थित जमीन घोटाला का आरोप है, जिसकी जांच चल रही है. हालांकि एक मामले में उनको जमानत भी मिल गयी है. वहीं, ईडी ने छवि रंजन के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति की भी मांग की है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:Hindu Temple Attacked: अमेरिका में मंदिरों पर हमला, खलिस्तान समर्थकों से क्या है लिंक

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:Lalit Modi: ललित मोदी को क्यों भाया वानुआतु, गोल्डन पासपोर्ट से खरीदी थी नागरिकता

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ