24 अगस्त को नगड़ी में हल जोतेंगे झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन

Champai Soren News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन राजधानी रांची के नगड़ी में हल जोतने जा रहे हैं. 24 अगस्त को वह हल जोतो, रोपा रोपो आंदोलन में शामिल होंगे. नगड़ी के किसानों ने उन्हें 24 अगस्त को हल जोतने के लिए आने का आमंत्रण दिया है. इस पर चंपाई सोरेन ने कहा कि आदिवासियों को वह हरसंभव मदद करेंगे. जानें क्या है परा मामला.

By Mithilesh Jha | August 17, 2025 5:29 PM

Champai Soren News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन 24 अगस्त को राजधानी रांची के नगड़ी में हल जोतेंगे. नगड़ी में रिम्स-2 की प्रस्तावित जमीन को बचाने के लिए आंदोलन चल रहा है. इस आंदोलन को धार देने के लिए रविवार को नगड़ी के किसानों ने पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक चंपाई सोरेन से उनके अवास पर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम को 24 अगस्त 2025 को प्रस्तावित ‘हल जोतो, रोपा रोपो’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.

आदिवासी किसानों के आंदोलन में शामिल होंगे चंपाई सोरेन

नगड़ी के रैयतों ने सरकार पर उनकी जमीन पर ‘बिना किसी नोटिस के’ कब्जा करने का आरोप लगाया. इसकी वजह से किसान अपनी ही जमीन पर खेती नहीं कर पा रहे हैं. उनके समक्ष आजीविका का संकट उत्पन्न हो गया है. ‘नगड़ी जमीन बचाओ संघर्ष समिति’ के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने क्षेत्र के आदिवासी किसानों के आंदोलन में हरसंभव सहयोग करने का वादा किया.

नगड़ी के किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा दुर्भाग्यपूर्ण – चंपाई सोरेन

चंपाई सोरेन ने कहा कि सरकार द्वारा नगड़ी के किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि जब अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू ही नहीं हुई है, तो जमीन पर खेती करने से रोकने का आदेश किसने दिया? चंपाई सोरेन ने कहा, ‘हमारा विरोध अस्पताल बनाने से नहीं है अगर किसी को अस्पताल बनाना हो, तो उसके लिए सरकार के पास लैंड बैंक है. कई जगह बंजर जमीन उपलब्ध है. एचईसी की तरफ सैकड़ों एकड़ जमीन है. फिर आप आदिवासियों की खेतिहर जमीन क्यों छीनना चाहते हैं?’

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Champai Soren: 24 अगस्त को नगड़ी के किसान अपने खेतों में चलायेंगे हल

चंपाई सोरेन ने कहा कि अलग झारखंड के लिए आंदोलन के दौरान हमारा लक्ष्य प्रदेश के आदिवासियों- मूलवासियों के अधिकारों की रक्षा करना था. विडंबना देखिए, आज हमें अपने राज्य में, अपनी ही जमीन बचाने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है. चंपाई सोरेन ने दावा किया कि 24 अगस्त को लाखों लोगों के साथ नगड़ी के किसान अपनी जमीन पर हल चलायेंगे. कोई भी ताकत उन्हें रोक नहीं सकती.

अपनी जमीन बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार – ग्रामीण

इस अवसर पर मौजूद नगड़ी के ग्रामीणों ने कहा कि उनके लिए यह जीवन एवं मरन का प्रश्न है. साथ ही कहा कि अपनी जमीन को बचाने के लिए वे किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं.

इसे भी पढ़ें

Kal Ka Mausam: आंधी-तूफान के साथ झारखंड में वर्षा-वज्रपात की चेतावनी, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

खरसावां के कुंडियासाई गांव में फैला डायरिया नियंत्रित, 9 में से 8 मरीज हुए स्वस्थ्य

IMD Alert: बोकारो और हजारीबाग में अगले 3 घंटे में बदलेगा मौसम, गरज के साथ वर्षा-वज्रपात की चेतावनी

Shibu Soren Shradh: लुकैयाटांड़ में मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने संभाली ट्रैफिक व्यवस्था