Ranchi News : हरिमति मंदिर में सुप्रियो भट्टाचार्य ने किया रूद्राभिषेक

केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पत्नी डॉ अजीता भट्टाचार्य

By MUNNA KUMAR SINGH | July 15, 2025 1:02 AM

रांची. सावन की पहली सोमवारी पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पत्नी डॉ अजीता भट्टाचार्य के साथ वर्द्धमान कंपाउंड स्थित हरिमति मंदिर में पूजा की. भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया. झारखंड के जन-जन की मनोकामना पूर्ति के लिए बाबा धाम से लाये गये बेल पत्र, चंदन सहित दही, घी, मधु, केवड़ा, जल, दूध, नारियल पानी, गन्ने का रस व गंगाजल से रुद्राभिषेक किया. इस अवसर पर सुप्रियो भट्टाचार्य ने नेता शिबू सोरेन गुरुजी के स्वास्थ्य लाभ के लिए विशेष रूप से प्रार्थना की. मौके पर मानस कुमार सेन, वीरेंद्र चक्रवर्ती, दीपक घोष, नवीन जायसवाल, तपन कुमार घोष, सुकृत भट्टाचार्य, भस्वती मिश्र, विश्वजीत भट्टाचार्य आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है