Ranchi news भक्तिभाव से मनाया दुर्गा मंदिर का 26वां स्थापना दिवस

माता रानी की पूजा-अर्चना के लिए उमड़े भक्त

By DEEPESH KUMAR | June 21, 2025 12:29 AM

: माता रानी की पूजा-अर्चना के लिए उमड़े भक्त

रांची. भारतीय युवक संघ, बकरी बाजार के दुर्गा मंदिर का 26वां स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया. इस अवसर पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था. यहां सुबह से ही भक्त माता रानी की पूजा अर्चना के लिए पहुंचने लगे थे. माता रानी की झांकी सजायी गयी थी. माता की विशेष पूजा-अर्चना के बाद आरती की गयी, तत्पश्चात भंडारा शुरू हुआ. मुख्य यजमान सौरभ चौधरी सपत्नीक थे. कार्यक्रम संयोजक अरविंद चौधरी एवं करोड़ीमल खेतान थे.

भंडारा में काफी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने सभी भक्तों को स्थापना दिवस की बधाई दी .

26 लोगों ने रक्तदान किया

स्थापना दिवस के अवसर पर मंदिर परिसर में मारवाड़ी युवा मंच के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया, जहां 26 लोगो ने रक्तदान किया. शिविर में रांची जिला दुर्गा पूजा के पूर्व अध्यक्ष अशोक पुरोहित सहित अन्य उपस्थित थे . कार्यक्रम को सफल बनाने में शंभु अग्रवाल, सुरेश चौधरी, रमेश खेमका, निर्मल जालान, रवि रोहत्गी, सत्येंद्र जालान, दीपक चौधरी, संजय चौधरी, किशोरी लाल पोद्दार, सिद्धांत तोदी, अमित सोनी, मुकेश जालान, कमल जालान, रोहित गोयंका, दीपक टाटिया, राजकुमार अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, अमर पोद्दार, राजेश बुधिया, अमित मोदी, विकास अग्रवाल, ज्योति पोद्दार, किशन मोदी, अमित बजाज, आकाश अग्रवाल, देवेश झा सहित अन्य का सहयोग रहा .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है