आज रांची आयेंगे CDS अनिल चौहान, कल से शुरू होगा तीन दिवसीय डिफेंस एक्सपो

Defence Expo in Ranchi: कल 19 सितंबर से राजधानी रांची में तीन दिवसीय ईस्ट टेक सिम्पोजियम (डिफेंस एक्सपो) शुरू होने जा रहा है. इसी बीच आज गुरुवार को CDS जनरल अनिल चौहान रांची पहुंचेंगे. आज दोपहर करीब 3 बजे सीडीएस रांची एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे.

By Dipali Kumari | September 18, 2025 8:32 AM

Defence Expo in Ranchi: तीनों सेनाओं के अध्यक्ष CDS जनरल अनिल चौहान आज गुरुवार को रांची पहुंचेंगे. वह आज दोपहर करीब 3 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरेंगे. मालूम हो कल 19 सितंबर से रांची में तीन दिवसीय ईस्ट टेक सिम्पोजियम (डिफेंस एक्सपो) शुरू होने जा रहा है. रांची के खेलगांव स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम में 19 से 21 सितंबर तक डिफेंस एक्सपो आयोजित किया जायेगा.

सीएम हेमंत सोरेन होंगे मुख्य अतिथि

इसी बीच कल 17 सितंबर को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और मेजर जनरल सज्जन सिंह मान ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके रांची स्थित आवास पर मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को डिफेंस एक्सपो के बारे में जानकारी दी. साथ ही मंत्री और सैन्य अधिकारी ने मुख्यमंत्री को तीन दिवसीय डिफेंस एक्सपो में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया.

इसे भी पढ़ें

आपकी गाड़ी का हुआ है चालान तो ये मौका है बेहद खास, वर्ना होगी कार्रवाई, नोट कर लें ये तारीख

झारखंड के इस जिले में क्यों दम तोड़ रही है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना? ये है बड़ी वजह

झारखंड के इन सरकारी स्कूलों में तड़ित चालक नहीं, 40 हजार बच्चों की जोखिम में जान, बारिश में डरा रहा वज्रपात