झारखंड समेत 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव क्यों? किस सीट पर कब होगी वोटिंग?
By Election in 7 States: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के साथ-साथ 7 और राज्यों में वोटिंग होगी. 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव कराने की घोषणा मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को नयी दिल्ली में की. इन 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर क्यों उपचुनाव कराने की नौबत आयी, अगर आप नहीं जानते, तो यहां पढ़ें.
Table of Contents
By Election in 7 States: मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार की 243 विधानसभा सीटों के साथ-साथ 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर भी चुनाव कराने की घोषणा की है. क्या आपको पता है कि इन 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर वोटिंग क्यों हो रही है? किस दिन वोटिंग होगी? कब इसकी अधिसूचना जारी होगी? किन-किन सीटों पर वोटिंग होनी है? आईए, इन सभी सवालों के जवाब हम आपको यहां देते हैं.
झारखंड समेत इन 7 राज्यों में कराये जायेंगे उपचुनाव
सबसे पहले यह बताते हैं कि किन राज्यों में वोट होने हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के साथ जम्मू एवं कश्मीर, राजस्थान, झारखंड, तेलंगाना, पंजाब, मिजोरम और ओडिशा में उपचुनाव कराये जायेंगे. जम्मू-कश्मीर की 2 विधानसभा सीटों बड़गाम और नगरोटा पर उपचुनाव कराये जायेंगे.
राजस्थान, तेलंगाना, पंजाब, मिजोरम, ओडिशा में भी उपचुनाव
राजस्थान में अंता विधानसभा सीट पर, झारखंड में घाटशिला (एसटी) विधानसभा सीट, तेलंगाना में जुबिली हिल्स विधानसभा, पंजाब में तरणतारण विधानसभा, मिजोरम में डेंपा (एसटी) विधानसभा सीट और ओडिशा में नुआपाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराये जायेंगे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
By Election in 7 States: जम्मू-कश्मीर की 2 सीटों पर उपचुनाव क्यों?
अब बताते हैं कि इन सीटों पर क्यों उपचुनाव की नौबत आयी. जम्मू-कश्मीर के बड़गांव विधानसभा सीट पर उमर अब्दुल्ला के इस्तीफे की वजह से उपचुनाव की नौबत आयी है. वहीं, नगरोटा के विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन की वजह से यहां उपचुनाव कराना पड़ रहा है.
रामदास सोरेन के निधन की वजह से घाटशिला में हो रहे उपचुनाव
राजस्थान के अंता में विधायक कंवरलाल को अयोग्य ठहराये जाने की वजह से उपचुनाव की नौबत आयी है. झारखंड की घाटशिला (एसटी) विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन की वजह से यहां उपचुनाव कराना पड़ रहा है. वहीं, तेलंगाना की जुबिली हिल्स सीट पर एम गोपीनाथ के निधन की वजह से उपचुनाव हो रहे हैं.
पंजाब, मिजोरम, ओडिशा में विधायकों के निधन के कारण बाई पोल
पंजाब के तरणतारण के विधायक डॉ कश्मीर सिंह सोहल के निधन की वजह से उपचुनाव हो रहे हैं. मिजोरम के डेंपा (एसटी) और ओडिशा के नुआपाड़ा में भी विधायकों के निधन की वजह से ही उपचुनाव हो रहे हैं. डेंपा (एसटी) के विधायक लालरिंटुआंगा सेला और नुआपाड़ा के विधायक राजेंद्र ढोलकिया के निधन की वजह से उपचुनाव कराना पड़ रहा है.
सभी 8 विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को होगी वोटिंग
इन सभी 8 विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर 2025 को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी. जम्मू-कश्मीर और ओडिशा की विधानसभा सीटों के लिए 13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जायेगी. उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 22 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 24 अक्टूबर तक लोग अपना नाम वापस ले पायेंगे.
झारखंड समेत 4 राज्यों के लिए 13 अक्टूबर को जारी होगी अधिसूचना
झारखंड, मिजोरम, पंजाब और तेलंगाना की विधानसभा सीटों के लिए 13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी. यहां नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 अक्टूबर रहेगी. नामांकन पत्रों की जांच 22 अक्टूबर को होगी. 24 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे. वोटिंग 11 नवंबर को होगी.
21 अक्टूबर तक दाखिल किये जा सकेंगे नामांकन
राजस्थान की एकमात्र विधानसभा सीट के लिए 13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी. 21 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 23 अक्टूबर को होगी और 27 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकेंगे. राजस्थान में भी उपचुनाव के लिए वोटिंग 11 नवंबर को होगी. सभी विधानसभा सीटों पर मतगणना एक साथ 14 नवंबर 2025 को होगी.
इसे भी पढ़ें
Bihar Election Date: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजा, आपके यहां किस दिन पड़ेगा वोट, यहां देखें डेट
महात्मा गांधी ने 100 साल पहले गिरिडीह में कहा था- देशहित में रोज आधा घंटा काटें सूत
गढ़वा में तुलसी, नींबू के पौधे लगाकर विद्यालयों ने डकार लिये 60-60 हजार रुपए
