Ranchi news कारोबारी विनय सिंह ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की

उन्होंने अपने खिलाफ चल रही आपराधिक कार्रवाई को चुनाैती दी है.

By DEEPESH KUMAR | June 19, 2025 8:26 PM

::: शराब घोटाला मामला:::

रांची. शराब घोटाले के आरोपी कारोबारी विनय सिंह ने झारखंड हाइकोर्ट में क्रिमिनल याचिका दायर की है. उन्होंने अपने खिलाफ चल रही आपराधिक कार्रवाई को चुनाैती दी है. प्रार्थी ने एसीबी द्वारा उनके खिलाफ जारी नोटिस व गिरफ्तारी वारंट को रद्द करने का हाइकोर्ट से आग्रह किया है. उल्लेखनीय है कि शराब घोटाला मामले में एसीबी ने विनय सिंह के खिलाफ अदालत से गैर जमानतीय वारंट प्राप्त किया है. एसीबी ने विनय सिंह को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन अब तक विनय सिंह एसीबी के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ है. विनय सिंह ऑटो मोबाइल विक्रेता कंपनी नेक्सजेन का संचालक है. विगत वर्ष छत्तीसगढ़ से जुड़े शराब घोटाला मामले में इडी की ओर से भी विनय सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है