रांची विवि में शुरू हो रहा है बीपीएड-एमपीएड कोर्स : आजसू

अब तक इस कोर्स के लिए विद्यार्थियों को राज्य से बाहर जाना पड़ता था.

By DEEPESH KUMAR | June 16, 2025 5:41 PM

रांची. अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) ने रांची विवि में बीपीएड, एमपीएड कोर्स शुरू करने के निर्णय पर कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा को बधाई दी है. प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा है कि आजसू लगातार छात्र हित में उक्त कोर्स को प्रारंभ करने की मांग करती रही थी. इस कोर्स के आरंभ होने से रांची विवि राज्य का पहला विवि बन गया है. अब राज्य के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा. अब तक इस कोर्स के लिए विद्यार्थियों को राज्य से बाहर जाना पड़ता था. अब कम खर्च में यहीं पर यह कोर्स कर पायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है