रांची में 3 मुख्यमंत्रियों की मुलाकात पर बीजेपी का निशाना, दीपक प्रकाश बोले- देख रहे मुंगेरीलाल के हसीन सपने

रांची में शुक्रवार को तीन मुख्यमंत्रियों की मुलाकात पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने निशाना साधा. कहा कि भ्रष्टाचारी दल एकजुटता की कवायद कर रहे हैं. वहीं, राज्य में बढ़ी बिजली दर पर प्रहार करते हुए कहा कि इससे गरीब और किसानों पर बोझ बढ़ेगा.

By Samir Ranjan | June 2, 2023 5:35 PM

Jharkhand News: झारखंड आये दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्रियों की शुक्रवार को सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात पर भारतीय जनता पार्टी ने कटाक्ष किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने प्रहार करते हुए कहा कि तीन मुख्यमंत्रियों के संगम ने भगवान बिरसा मुंडा की पवित्र भूमि को अपवित्र किया है. कहा कि भ्रष्टाचारी दल एकजुटता की कर रहे कवायद और मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं.

जीरो टॉलरेंस पर हो रहा काम

सांसद दीपक प्रकाश ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पर काम हो रही है. देशभर में भ्रष्टाचार के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों की दबिश बढ़ी है. जिसके कारण भ्रष्टाचारी और उनके संरक्षक बेचैन हैं.

भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करने वालों की खुली पोल

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करने वालों की पोल खुल गयी है. आप पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार की कथनी और करनी में काफी अंतर है. पंजाब के मुख्यमंत्री का चरित्र भी जगजाहिर है. पंजाब में डेढ़ वर्षों में ही दो मंत्री विजय सिंगला और सौजा सिंह को भ्रष्टाचार के आरोप में भाजपा के आंदोलन पर बर्खास्त करना पड़ा है.

Also Read: झारखंड : सीएम हेमंत सोरेन का केंद्र सरकार पर हमला, बोले- चुनी हुई सरकार को काम नहीं करने देना चाहती

दीपक प्रकाश का निशाना

सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि भ्रष्टाचार के वीडियो वायरल हुए. जन दबाव में मंत्री पद से बर्खास्त किया लेकिन कोई एफआईआर तक दर्ज नहीं किया. भटिंडा के विधायक अमित रतन सरेआम रिश्वत लेते पकड़े गये. विधायक गोल्डी कंबोज के पिता पर भी महिला के इस्तेमाल से सरकार में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगा. वहीं, एक मंत्री लालचंद कतारुजा की अब तक बर्खास्तगी नहीं हुई.

भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने की कवायद है तीन मुख्यमंत्रियों की मुलाकात

उन्होंने कहा कि झारखंड में शराब घोटाले उजागर हुए हैं. वरिष्ठ नौकरशाह से केंद्रीय जांच एजेंसियों की पूछताछ चल रही है. ऐसे में यह मुलाकात भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने की कवायद है, लेकिन सच कभी छुपता नहीं. भ्रष्टाचार करने वालों और उसे संरक्षण देने वालों को उसका परिणाम भुगतना ही पड़ेगा.

हेमंत सरकार ने बिजली बिल बढ़ाकर जनता पर ढाया कहर

दूसरी ओर, झारखंड में बिजली बिल की बढ़ोतरी पर उन्होंने कहा कि बिजली दर घटाने की बात करके सत्ता प्राप्त करने वाली गठबंधन सरकार आज गरीबों, किसानों और आम आदमी पर कहर ढा रही है. इससे पूर्व भी राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं करके जनता को निराश ही किया था. उन्होंने कहा कि भाजपा बढ़े बिजली दर का प्रबल विरोध करते हुए इसे जनहित में वापस लेने की मांग करती है.

Also Read: केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच तकरार नहीं हो रही कम, झारखंड में दिल्ली और पंजाब के सीएम, जानें पूरा मामला

तुष्टिकरण की राजनीति

वहीं, राज्य में लव जिहाद की बढ़ती घटना पर श्री प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार में ऐसी घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. आदिवासी, दलित बहन, बेटियां ज्यादा प्रभावित हो रही हैं. धर्मांतरण का दबाव नहीं, तो हत्या जैसी घटनाएं लगातार घटित हो रही. फिर भी सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है.

Next Article

Exit mobile version