28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरके मिशन की पोल्ट्री और अंडों को किया गया नष्ट

. बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद मोरहाबादी स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम परिसर की सभी पोल्ट्री और अंडों को बुधवार को नष्ट कर दिया गया.

रांची. बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद मोरहाबादी स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम परिसर की सभी पोल्ट्री और अंडों को बुधवार को नष्ट कर दिया गया. डीसी द्वारा गठित रैपिड रिस्पांस टीम ने परिसर से 600 चूजा बत्तख, 170 बत्तख, 179 लेयर बर्ड और 5350 बत्तख अंडा नष्ट कर दिया. यहां रखे पांच क्विंटल चारा, तीन क्विंटल बत्तख चारा व 500 पीस अंडा के ट्रे को भी नष्ट कर दिया गया. इसे वैज्ञानिक तरीके से दफन किया गया. टीम में स्वास्थ्य विभाग के राज्य निगरानी पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार सिंह, राज्य महामारी निदेशक डॉ प्रवीण कुमार कर्ण और जिला निगरानी इकाई के डॉ राजीव कुमार भी मौजूद थे.

एक किमी की परिधि में होगा सर्वे

पशुपालन विभाग ने कहा है कि एहतियात के तौर पर मिशन परिसर के एक किमी के दायरे में जिंदा या मृत पोल्ट्री बंद रहेगी. इसका उत्पाद भी नहीं बेचा जायेगा. इसके परिवहन पर भी अगले आदेश तक रोक रहेगी. 10 किमी की परिधि निगरानी में रहेगी. इसे सर्विलांस जोन के रूप में रखा जायेगा. 10 किमी के दायरे में अगर किसी भी पोल्ट्री की मौत होती है, तो इसकी जानकारी पशुपालन निदेशालय को दी जा सकेगी. इसके लिए विभाग ने टोल फ्री नंबर जारी किया है. इसके लिए 18003097711 या 9431589674 पर संपर्क किया जा सकता है. इसके लिए कांके स्थित पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान में कंट्रोल रूम बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें