सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल

एनएच-75 में ब्राम्बे साईं अस्पताल के समीप गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2025 9:55 PM

मांडर.

एनएच-75 में ब्राम्बे साईं अस्पताल के समीप गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी. जबकि दूसरा युवक घायल हो गया. मृतक की पहचान चोरेया के उरांव टोली निवासी सुशील उरांव (38) के रूप में की गयी है. वहीं चोरेया का ही संदीप उरांव (27) घायल हो गया है. जिसका इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया. दुर्घटना दोपहर करीब एक बजे की है. बताया जा रहा है कि सुशील उरांव व संदीप उरांव रातू के मखमन्दरो बाजार से अपनी केटीएम बाइक से चोरेया जा रहे थे. इसी क्रम में तेज रफ्तार के कारण उनकी बाइक सड़क के डिवाइडर से टकरा गयी. सुशील उरांव बाइक से दूर फेंका गया और सिर में लगी गंभीर चोट से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार सुशील उरांव पिता स्व साधु उरांव विवाहित था और गांव में खेतीबारी करता था.मांडर 1, मृतक का फाइल फोटो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है