Ranchi news बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंदी के साथ मारपीट
बंदी के भाई ने अदालत और थाना को दी मामले की जानकारी
बंदी के भाई ने अदालत और थाना को दी मामले की जानकारी रांची. बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में आर्म्स एक्ट के आरोप में बंद एक बंदी अजय सिंह के साथ मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में सिकिदरी के सोसो नवागढ़ निवासी अजय सिंह के भाई मुकेश सिंह मुंडा ने खेलगांव थाना और रांची डीसी कार्यालय से लिखित शिकायत की है. अजय सिंह 12 मार्च 2025 से बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद है. मुकेश ने कहा है कि 21 जून 2025 को जेल के अस्पताल वार्ड के समीप दिन के दो से तीन बजे के बीच मेरा भाई अजय जेल के एक सिपाही के साथ गुमटी की ओर जा रहा था, तभी 250 से 300 बंदियों की भीड़ जुट गयी. वे अपने को पीएलएफआइ से जुड़े बता रहे थे. भीड़ ने घेर कर मेरे भाई को मारपीट कर अधमरा कर दिया. भाई को बचाने के क्रम में जेल के सिपाही को भी चोट लगी. किसी प्रकार अन्य बंदियों की मदद से उसे बचाया गया. उन्होंने कहा कि अगर भीड़ से नहीं बचाया जाता, तो उसकी हत्या हो सकती थी. घटना के बाद भाई ने पत्र के माध्यम से अदालत और जिला प्रशासन को मामले की जानकारी देनी चाही, लेकिन उसे ऐसा नहीं करने दिया गया. जेल प्रशासन पूरी घटना को दबाना चाह रहा है. भाई पर तरह-तरह से दबाव बनाया जा रहा है. 25 जून को अधिवक्ता के माध्यम से अदालत को मामले की जानकारी दी गयी है, जिसमें घटना का सीसीटीवी फुटेज को संरक्षित रखने और भाई को सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध किया गया है. मुकेश के अनुसार, उसके भाई पर हमला करने वालों में कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान उर्फ तूफान, अनूप सांडी पूर्ति, रवि मिंज, आकाश कुमार प्रधान, सोमनाथ प्रधान, झरी लाल महतो, निमेश पोद्दार, गुलाब यादव, सूरज महता और आरिफ खान सहित अन्य शामिल हैं. मामले में जेल प्रशासन से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
