PM मोदी पर राहुल गांधी के बयान से भड़के बाबूलाल मरांडी, बोले- ‘उनमें खुद से सोचने की क्षमता नहीं’
Babulal Marandi: राहुल गांधी के PM मोदी से कुछ भी करवाया जा सकता है वाले बयान पर बाबूलाल मरांडी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वे पिछले 11 साल से बेरोजगार हैं. उनमें किसी मुद्दा पर सोचने की क्षमता नहीं है.
Babulal Marandi, रांची: झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सह प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राहुल गांधी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि मंच पर पीएम मोदी से कुछ भी करवाया जा सकता है. इस पर बाबूलाल मरांडी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वह पिछले 11 सालों से बेरोजगार है.
राहुल गांधी कुछ भी नहीं सोच सकते: बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी आगे कहते हैं कि राहुल गांधी चर्चा करने के लिए किसी भी मुद्दे पर नहीं सोच सकते हैं. इसकी वजह ये है कि उनके पार्टी ने पहले कुछ भी काम नहीं किया. झारखंड के नेता प्रतिपक्ष ने आगे बिहार के संदर्भ में कहा कि पूर्व में संचालित पति-पत्नी की जोड़ी को सभी ने देखा है. जब ऐसे लोगों के पास कहने के लिए कुछ नहीं होता है तो वे पीएम मोदी के नाम पर कुछ भी कहते रहते हैं.
Also Read: घाटशिला उपचुनाव : लूट, भ्रष्टाचार, की पोषक हेमंत सरकार के खिलाफ वोट करेगी जनता, बोले बाबूलाल मरांडी
मंच पर वोट के बदले नाचना शुरू कर देंगे प्रधानमंत्री- राहुल गांधी
दरअसल राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली के दौरान कहा था कि हम पीएम मोदी से चुनाव के दौरान कुछ भी करवा सकते हैं. अगर भीड़ में से 200 लोग भी प्रधानमंत्री को मंच पर वोट के बदले नाचने के लिए कहेंगे, तो नृत्य शुरू हो जाएगा. पीएम मोदी मंच पर भरतनाट्यम करने लगेंगे. भारत के प्रधानमंत्री ने एक नाटक का मंचन किया और भारत की सच्चाई दिखाई है. अभी यमुना का पानी गंदा है. अगर कोई इसे पीता है, तो वह या तो बीमार हो जाएगा या मर जाएगा.
मोदी जी ने नाटक किया : राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा था कि यमुना में कोई नहीं जा सकता. क्योंकि पानी इतना गंदा है कि अगर आप इसमें प्रवेश करते हैं, तो आप बीमार हो जाएंगे या संक्रमण हो जाएगा. लेकिन मोदी जी ने नाटक किया. उन्होंने वहां एक छोटा सा तालाब बनाया. वे आपको चुनाव के लिए कुछ भी दिखा देंगे. छठ के लिए यमुना नदी के ठीक बगल में पीछे से एक पाइप लगाया जाता है. इसमें साफ पानी डाला जाता है. लेकिन समस्या यह हुई कि किसी ने पाइप की भी फोटो ले ली.
Also Read: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की बहू से हजारीबाग में बदसलूकी, चालक से मारपीट
