Ranchi news राज्य में दो दिनों में शराब की 413 दुकानों का ऑडिट पूरा
राज्य में खुदरा शराब की दुकानों के ऑडिट का कार्य पांच जुलाई तक पूरा करने का लक्ष्य है.
रांची. राज्य में खुदरा शराब दुकानों का ऑडिट बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. दो दिनों में लगभग 413 दुकानों का ऑडिट हुआ है. राज्य में खुदरा शराब की दुकानों के ऑडिट का कार्य पांच जुलाई तक पूरा करने का लक्ष्य है. एक जुलाई को 328 दुकानों के ऑडिट का लक्ष्य रखा गया था, जिनमें से 263 दुकानों के ऑडिट का कार्य पूरा हुआ. जबकि बुधवार को राज्य में लगभग 150 दुकानों का ऑडिट हुआ. ऑडिट के दौरान दुकानों में शराब के स्टॉक के साथ बिक्री के बाद जमा राशि का सत्यापन किया जा रहा है. जिन दुकानों का ऑडिट कार्य पूरा हो गया है, उन दुकानों के हैंडओवर-टेकओवर की प्रक्रिया भी पूरी हो गयी है. जेएसबीसीएल ने पांच जुलाई तक दुकानों के हैंडओवर-टेकओवर की प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा है. इसके बाद दुकानों के संचालन के लिए जेएसबीसीएल द्वारा अलग से दिशा-निर्देश जारी किया जायेगा. राज्य में नयी उत्पाद नीति लागू होने तक जेएसबीसीएल की देखरेख में शराब दुकानों का संचालन किया जायेगा. शराब दुकानों के संचालन के लिए दैनिक मानदेय के आधार पर कर्मियों को रखने की तैयारी है.
रांची नगर निगम टीम ने ट्रेड लाइसेंस की जांच की, सात प्रतिष्ठानों को नोटिस
रांची. रांची नगर निगम क्षेत्र में किसी भी आवासीय या व्यवसायिक परिसर में व्यवसाय संचालित करने के लिए निगम से ट्रेड लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य है. प्रशासक, रांची नगर निगम के आदेशानुसार राजस्व शाखा की टीम द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को सहायक प्रशासक चंद्रदीप कुमार एवं गोपेश कुंभकार के नेतृत्व में निगम की टीम द्वारा बरियातू रोड स्थित सात प्रतिष्ठानों में ट्रेड लाइसेंस की जांच की गयी. जिसमें रॉय न्यूरो केयर, लैक्मे सैलून, सार डायग्नोस्टिक, टंबल ड्राई, एलाइन 32, पूजा कैफे, सविद्या लिटिल चैंप्स शामिल हैं. संचालकों को नोटिस देते हुए तीन दिनों के भीतर ट्रेड लाइसेंस प्राप्त करने का निर्देश दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
