सियाचिन में शहीद अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी का पार्थिव शरीर पहुंचा रांची, झारखंड के राज्यपाल और सीएम ने दी श्रद्धांजलि

Agniveer Neeraj Kumar Chaudhary: जम्मू-कश्मीर के लद्दाख (सियाचिन) में शहीद अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी का पार्थिव शरीर बुधवार को रांची पहुंचा. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. शहीद अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी देवघर जिले के मधुपुर के कजरा गांव के रहनेवाले थे.

By Guru Swarup Mishra | September 10, 2025 7:47 PM

Agniveer Neeraj Kumar Chaudhary: रांची-झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर शहीद अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. जम्मू-कश्मीर के लद्दाख (सियाचिन) में देवघर जिले के मधुपुर स्थित कजरा गांव के रहनेवाले अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी शहीद हो गए थे.

राज्यपाल और सीएम ने की ईश्वर से प्रार्थना


झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईश्वर से वीर शहीद की आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की.

ये भी पढे़ं: देश में हर साल एक लाख से अधिक लोग करते हैं सुसाइड, विश्व आत्महत्या रोकथाम जागरूकता दिवस पर बोलीं एक्सपर्ट

कजरा गांव के थे शहीद अग्निवीर


शहीद अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी देवघर जिले के मधुपुर स्थित कजरा गांव के रहनेवाले थे. वे जम्मू-कश्मीर के लद्दाख (सियाचिन) में तैनात थे. अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी देश की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए.

ये भी पढे़ं: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को सपरिवार दुर्गा पूजा का आमंत्रण, प्रतिनिधिमंडल को दिया ये भरोसा

ढाई साल पहले बने थे अग्निवीर


नीरज कुमार चौधरी अग्निवीर के रूप में ढाई साल पहले भर्ती हुए थे. अनिल चौधरी के पुत्र नीरज कुमार चौधरी के शहादत से इलाके में शोक की लहर है. जम्मू-कश्मीर में वीर शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को झारखंड लाया गया.

ये भी पढे़ं: Jharkhand News: इंसास राइफल साफ करने के दौरान चली गोली, हवलदार की मौत, गुमला के रहनेवाले थे बारगी उरांव

ये भी पढे़ं: झारखंड हाईकोर्ट के नए रजिस्ट्रार जनरल बनाए गए सत्य प्रकाश सिन्हा, इन न्यायिक पदाधिकारियों की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग