Ranchi News : मारवाड़ी कॉलेज प्रतियोगिता, शिवम व सलोनी को पहला स्थान

मारवाड़ी कॉलेज में एनएसएस इकाई-2 की ओर से मंगलवार को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By MUNNA KUMAR SINGH | June 11, 2025 1:12 AM

रांची. मारवाड़ी कॉलेज में एनएसएस इकाई-2 की ओर से मंगलवार को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विषय भारतीय सेना का प्राक्रम था, जो पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के प्रोत्साहन स्वरूप आयोजित था. प्रतियोगिता तीन चरणों में हुई. एमएससी फिजिक्स के शिवम प्रजापति व राजनीतिक विज्ञान के सलोनी कुमारी को पहला स्थान मिला. वहीं, बीसीए के विक्रम कुमार व निशांत को दूसरे स्थान पर रहे. बायोटेक के प्रियम व राजनीतिक विज्ञान की दीपिका को तीसरा स्थान मिला. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि कॉलेज समय-समय पर इस तरह की गतिविधियों की ओर से विद्यार्थियों को नये-नये अवसर दिलाता रहेगा. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में एमसीए सहायक प्रोफेसर अनुभूति श्रीवास्तव और नेहा कुमारी शामिल थीं. संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-2 के कार्यक्रम अधिकारी अनुभव चक्रवर्ती ने किया. प्रबंधन टीम एनएसएस के स्वयंसेवक अनुराग, कनक, यति, नीतीश पाठक, आस्था, शिवम पाठक, विश्वजीत, आकृति की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है