9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ माह से लापता का सुराग नहीं, डीएसपी को शो-कॉज

रांची: मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने लोहरदगा के पुलिस उपाधीक्षक को शो-कॉज किया है. इसके लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखने का निर्देश दिया गया है. इनसे पूछा गया है कि मसमानो के 20 वर्षीय कंगल भगत के आठ माह से लापता होने के बावजूद उसका सुराग क्यों नहीं मिल पाया है? इस […]

रांची: मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने लोहरदगा के पुलिस उपाधीक्षक को शो-कॉज किया है. इसके लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखने का निर्देश दिया गया है. इनसे पूछा गया है कि मसमानो के 20 वर्षीय कंगल भगत के आठ माह से लापता होने के बावजूद उसका सुराग क्यों नहीं मिल पाया है? इस मामले में इतनी लापरवाही क्यों बरती गयी.

श्री बर्णवाल मंगलवार को सूचना भवन सभागार में मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों की साप्ताहिक समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान 11 शिकायतों की समीक्षा की गयी.
भुगतान में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी को करें निलंबित : लातेहार जिले में नगर पंचायत चुनाव-2013 में जिला निर्वाचन शाखा को स्टेशनरी की आपूर्ति की गयी थी. इस मद में बिल जमा करने के चार साल बाद भी पूरी राशि का भुगतान नहीं किया गया है. इस पर श्री बर्णवाल ने जिला निर्वाचन शाखा के जिम्मेदार पदाधिकारी को चिह्नित कर निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही करने का आदेश दिया. जिला नोडल पदाधिकारी द्वारा इस मामले को गंभीरता से नहीं लेने के कारण उन्हें भी शो-कॉज किया गया.
सर्टिफिकेट केस कर करें गिरफ्तार : धनबाद जिले के जोड़ापोखर पैक्स से ऋण लेने के बाद उसे लौटाया नहीं जा रहा है. पदाधिकारियों ने अपने-अपने रिश्तेदारों के बीच भी ऋण का वितरण किया है. इससे जुड़े करीब 400 मामले हैं. श्री बर्णवाल ने इसे गंभीरता से लेते हुए टीम गठित करने और सर्टिफिकेट केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि हर हाल में ऋण की वसूली की जाये, ताकि जमाकर्ताओं को शीघ्र राशि दी जा सके.
नोडल पदाधिकारी को शो-कॉज
मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों के निष्पादन के मामले में गोड्डा राज्य में 24वें पायदान पर है. प्रदर्शन से नाराज श्री बर्णवाल ने जिला नोडल पदाधिकारी को शो-कॉज किया. इनसे पूछा गया है कि लगातार निर्देश के बावजूद जिले के प्रदर्शन में सुधार क्यों नहीं हो रहा है? पाकुड़ के नोडल पदाधिकारी को प्रदर्शन में सुधार के लिए एक सप्ताह की मोहलत दी गयी है? इध महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा व ऊर्जा विभाग के नोडल पदाधिकारी को भी शो-कॉज किया गया. इनसे पूछा गया है कि विभागीय स्तर पर लंबित शिकायतों के निष्पादन में इतनी लापरवाही क्यों बरती जा रही है? साथ ही गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग में लंबित शिकायतों का निष्पादन 15 दिनों में करने का निर्देश दिया गया.
आश्रितों को एक सप्ताह में नियुक्ति पत्र सौंपने का निर्देश
श्री वर्णवाल ने गुमला के वार्ड नंबर-11 निवासी अशोक कुमार महतो की नक्सली मुठभेड़ में हुई हत्या के मामले में आश्रित को एक सप्ताह में नियुक्ति पत्र सौंपने का आदेश दिया. एक जनवरी 2012 को नक्सलियों ने इनकी हत्या कर दी थी. इधर खूंटी जिले के कुमरडीह निवासी जयमसीह होरो के 22 वर्षीय पुत्र सुसारान होरो की नक्सलियों ने तीन फरवरी 2016 को हत्या कर दी थी. इस मामले में आश्रित को एक लाख रुपये अनुदान राशि का भुगतान कर दिया गया है. इस मामले में भी श्री बर्णवाल में एक सप्ताह में नियुक्ति पत्र सौंपने का आदेश दिया.
एक सप्ताह में होगा बकाया का भुगतान
वर्ष 1988 में केवल शर्मा द्वारा ओरमांझी में भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कराने के बावजूद अब तक पूरी राशि का भुगतान नहीं किया गया है. इस दौरान केवल शर्मा के निधन के बाद पुत्र द्वारा राशि के भुगतान के लिए काफी प्रयास किया गया. इसके बाद भी पूरी राशि नहीं मिली. भवन निर्माण विभाग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि वित्त विभाग से आवंटन की स्वीकृति मिल गयी है. एक सप्ताह में राशि का भुगतान कर दिया जायेगा.
श्रम एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव को लिखें पत्र
मुख्यमंत्री के सचिव ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में बीमा कंपनी चोला मंडलम द्वारा अस्पतालों को इलाज के बाद भी राशि का भुगतान नहीं किये जाने को गंभीरता से लिया. उन्होंने इस दिशा में त्वरित कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव एवं श्रम विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखने का निर्देश दिया, ताकि इस मामले की समीक्षा की जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें