9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों का प्रदर्शन, दो घंटे जाम रही सड़क

जेपीएससी शिक्षक नियुक्ति सहित अन्य नियुक्तियों में अनियमितता का लगाया आरोप, सरकार को कोसा रांची : आरक्षण अधिकार मोरचा ने गुरुवार को शहीद निर्मल महतो चौक (जेल चौक) पर करीब दो घंटे तक प्रदर्शन किया. छात्र जेपीएससी के माध्यम से हुई शिक्षक नियुक्ति एवं अन्य नियुक्तियों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर रहे […]

जेपीएससी शिक्षक नियुक्ति सहित अन्य नियुक्तियों में अनियमितता का लगाया आरोप, सरकार को कोसा
रांची : आरक्षण अधिकार मोरचा ने गुरुवार को शहीद निर्मल महतो चौक (जेल चौक) पर करीब दो घंटे तक प्रदर्शन किया. छात्र जेपीएससी के माध्यम से हुई शिक्षक नियुक्ति एवं अन्य नियुक्तियों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर रहे थे. प्रदर्शन दोपहर 1:30 बजे समाप्त हुआ. छात्र चौक के बीच घेरा बना कर खड़े थे, जिससे लालपुर और मेन रोड की ओर जाने वाली सड़कें जाम हो गयीं.
छात्र उलगुलान के तहत हो रहे इस प्रदर्शन का नेतृत्व मोरचा के अध्यक्ष अजय चौधरी और छात्र नेता मनोज यादव कर रहे थे. मोरचा के बैनर तले छात्रों का हुजूम 11:45 बजे शहीद निर्मल महतो चौक पर पहुंचा. यहां छात्र नेताओं ने शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया और उसके बाद छात्र चौक पर घेरा बनाकर खड़े हो गये. करीब दो घंटे तक चिलचिलाती धूप में छात्र राज्य सरकार पर झारखंड विरोधी नीतियां लागू करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करते रहे.
एक राज्य में दो स्थानीय नीति का विरोध
मोरचा के अध्यक्ष अजय चौधरी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने झारखंड में दो स्थानीय नीतियां लागू कर रखी हैं. झारखंड के विद्यार्थियों की अपने ही राज्य में उपेक्षा हो रही है.
उन्हें रोजगार के उचित अवसर नहीं दिये जा रहे हैं. सरकार दूसरे राज्य के लोगों को नौकरी दे रही, जबकि इसमें स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. छात्र नेताओं ने मांग उठायी कि पूर्व के आंदोलन में पुलिस की गोली से विकलांग हुए मानस रंजन साहू को सरकार सीधी नियुक्ति और एक करोड़ रुपये दे. पूर्व के आंदोलन में शामिल छात्रों पर किये गए फरजी केस वापस लिया जाये. इसके अलावा आंदोलन में छात्रों पर लाठीचार्ज एंव गोली चलानेवाले अधिकारियों को अविलंब बरखास्त किया जाये. प्रदर्शन को आदिवासी छात्र नेता सुशील उरांव, दिलीप कुमार, रूपेश कुमार, वेद प्रकाश यादव ने भी संबोधित किया.
प्रदर्शन की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात पुलिस की मदद से वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया. कचहरी से लालपुर की ओर जानेवाले वाहनों को सीधे भेजा जा रहा था, जबकि मेन रोड से बरियातू जाने वाले वाहनों को कचहरी की ओर रूट डायर्वट कर दिया गया था.
बरियातू की ओर से आनेवाली स्कूल बसों को चौक पर दूसरी छोर से घुमा कर कचहरी की ओर भेजा जा रहा था. हालांकि, छात्रों ने बच्चों की परेशानी को देखते हुए स्कूल बस को जाने की छूट भी दे रखी थी. मौके पर कोतवाली थाना प्रभारी एसएन मंडल, लालपुर थाना प्रभारी रमोद कुमार सिंह, पुलिस लाइन से सैंकड़ों की संख्या में आये रैप के महिला-पुरुष पुलिकर्मी तैनात थे. सभी बॉडी प्रोटेक्टर और हथियारों से लैस थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें