Advertisement
दहेज प्रताड़ना के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस
पीड़िता ने एसएसपी को दिया आवेदन बीआइटी मेसरा के सहायक प्रोफेसर पार्थ मंडल सहित उनके परिवार के अन्य सदस्य हैं आरोपी पत्नी ने दर्ज करायी है महिला थाना में प्राथमिकी, डेढ़ माह बीत गये रांची : महिला थाना में बीआइटी मेसरा के सहायक प्रोफेसर पार्थ मंडल, उनके माता-पिता एवं बहन-बहनोई के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की […]
पीड़िता ने एसएसपी को दिया आवेदन
बीआइटी मेसरा के सहायक प्रोफेसर पार्थ मंडल सहित उनके परिवार के अन्य सदस्य हैं आरोपी
पत्नी ने दर्ज करायी है महिला थाना में प्राथमिकी, डेढ़ माह बीत गये
रांची : महिला थाना में बीआइटी मेसरा के सहायक प्रोफेसर पार्थ मंडल, उनके माता-पिता एवं बहन-बहनोई के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज है़ पार्थ मंडल की पत्नी पोलमी मंडल पंडित ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
महिला थाना में 27 फरवरी 2017 को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी़ पोलमी मंडल पंडित का आरोप है कि प्राथमिकी दर्ज कराने के लगभग डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी उसके पति सहित किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है़ उन्होंनेगिरफ्तारी की मांग करते हुए एसएसपी को अावेदन दिया है़
प्राथमिकी में महिला ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने के साथ शारीरिक यातना देने, मारपीट करने व अाग लगा कर हत्या करने की कोशिश का भी आराेप लगाया है़ महिला का कहना है कि पुलिस आरोपियों को बचा रही है. वादी पोलमी मंडल पंडित कोर्ट में गवाही भी दे चुकी है़ वह वर्तमान में अपने मायके हावड़ा में रह रही हैं.
शादी के बाद वह अपने पति के साथ बीआइटी में रह रही थी़ इसलिए उन्होंने रांची में प्राथमिकी दर्ज करायी़ इधर, इस संबंध में महिला थाना प्रभारी का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है़ दहेज प्रताड़ना का पुख्ता सबूत नहीं रहने पर वारंट निर्गत नहीं किया जाता है. जब तक वारंट निर्गत नहीं होगा, तब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकती़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement