कार व टेलर में टक्कर, पांच मरे
मांडू: रामगढ़ जिले के मांडू थाने के पास एनएच-33 पर शनिवार तड़के करीब 4:10 बजे इंडिगो कार व टेलर की टक्कर हो गयी़ इसमें कार में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गयी़ मृतकों में संतोष कुमार सिंह उर्फ बबलू (32) ग्राम-उदयपुर, भोजपुर (आरा) और संतोष कुमार (40) ग्राम दुलहपुर, बक्सर, बिहिया का अंकुश […]
मांडू: रामगढ़ जिले के मांडू थाने के पास एनएच-33 पर शनिवार तड़के करीब 4:10 बजे इंडिगो कार व टेलर की टक्कर हो गयी़ इसमें कार में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गयी़ मृतकों में संतोष कुमार सिंह उर्फ बबलू (32) ग्राम-उदयपुर, भोजपुर (आरा) और संतोष कुमार (40) ग्राम दुलहपुर, बक्सर, बिहिया का अंकुश कुमार, आरा के कौशल उर्फ गुड्डू और शाहपुर निवासी संजय ओझा शामिल हैं.
कैसे हुई घटना
बिहार के आरा जिले के गांव उदयपुर निवासी व कुरकुरे फैक्टरी के संचालक सह सीएनआइ के रिपोर्टर संतोष कुमार सिंह उर्फ बबलू इंडिगो कार (बीआर 31 क्यू-2272) में अपने चार सहकर्मियों के साथ आरा से रांची आ रहे थे़ कार में कुरकुरे का सैंपल लोड था़ रांची आने के क्रम में मांडू थाना गेट के समीप आगे चल रहे अज्ञात टेलर में कार ने टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार पांच लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गयी. एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मांडू पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से घायल युवक को क्षतिग्रस्त कार से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मांडू ले जाया गया़ जहां प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया़ लेकिन, रिम्स में इलाज के दौरान घायल युवक की भी मौत हो गयी़
