19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19.27 लाख अधिक पेंशन भुगतान

-झारखंड सरकार को महालेखाकार ने भेजी रिपोर्ट रांचीः राज्य के पांच कोषागारों से 47 लोगों को 19.27 लाख रुपये अधिक पेंशन भुगतान किया गया है. जांच में 937 रुपये से लेकर दो लाख रुपये तक अधिक भुगतान के मामले पकड़ में आये हैं. महालेखाकार (एकाउंट) मनोज सहाय ने कोषागारों की जांच के बाद इससे संबंधित […]

-झारखंड सरकार को महालेखाकार ने भेजी रिपोर्ट

रांचीः राज्य के पांच कोषागारों से 47 लोगों को 19.27 लाख रुपये अधिक पेंशन भुगतान किया गया है. जांच में 937 रुपये से लेकर दो लाख रुपये तक अधिक भुगतान के मामले पकड़ में आये हैं. महालेखाकार (एकाउंट) मनोज सहाय ने कोषागारों की जांच के बाद इससे संबंधित रिपोर्ट सरकार को भेज दी है.

सरकार को भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार, कोषागारों के अंकेक्षण के दौरान पांच कोषागारों से अधिक पेंशन भुगतान का मामला पकड़ में आया है. इसमें सिमडेगा, हजारीबाग, गिरिडीह , चक्रधरपुर और घाटशिला कोषागार शामिल हैं. पेंशन भुगतान के सिलसिले में सबसे ज्यादा गड़बड़ी हजारीबाग कोषागार में पाये गये हैं.

47 में से 37 मामले हजारीबाग कोषागार से ही संबंधित हैं. इस कोषागार से चार व्यक्तियों को एक से दो लाख रुपये तक अधिक का भुगतान किया गया है.

हजारीबाग कोषागार से सुरेश प्रसाद सिंह को 2,01,084 रुपये का अधिक भुगतान किया गया है. खेदन नायक को 1,43,034 रुपये का अधिक भुगतान किया गया है. काशी राम राणा को 1,23,408 रुपये का अधिक भुगतान किया गया है. फैयाज अहमद को 1,12,315 रुपये का अधिक भुगतान किया गया है. सिमडेगा कोषागार से भुगतान में हुई गड़बड़ी के मामले में सबसे कम अनस्थासिया समद को 937 रुपये का अधिक भुगतान किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें