9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरहुल पर झांकी निकाल कर सीएनटी में संशोधन का विरोध करेंगे : जनपरिषद

रांची: आदिवासी जनपरिषद की बैठक शुक्रवार को करम टोली स्थित कार्यालय में हुई. इस दौरान सरहुल पर्व की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया. इस अवसर पर जन परिषद की अोर से कहा गया कि शोभायात्रा में झांकी निकाल कर सीएनटी अौर एसपीटी एक्ट में संशोधन का विरोध किया जायेगा. अन्य सरना समितियों से भी अपील […]

रांची: आदिवासी जनपरिषद की बैठक शुक्रवार को करम टोली स्थित कार्यालय में हुई. इस दौरान सरहुल पर्व की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया. इस अवसर पर जन परिषद की अोर से कहा गया कि शोभायात्रा में झांकी निकाल कर सीएनटी अौर एसपीटी एक्ट में संशोधन का विरोध किया जायेगा. अन्य सरना समितियों से भी अपील की गयी है कि झांकी के माध्यम से इस मुद्दे को उठायें. कहा गया कि रघुवर सरकार इन दोनों एक्ट में छेड़छाड़ कर कृषि संस्कृति को ध्वस्त कर रही है.
बैठक में निर्णय लिया गया कि सरहुल के अवसर पर आदिवासी जनपरिषद की ओर से इस वर्ष अलबर्ट एक्का चौक पर स्वागत मंच के जरिये शोभायात्रा का स्वागत किया जायेगा. यहां विभिन्न मौजा के पाहनों का पगड़ी अौर धोती से स्वागत किया जायेगा. इसके अलावा शोभायात्रा में व्यवस्था बनाये रखने के लिए आदिवासी जन परिषद के चार सौ वाेलंटियर अलबर्ट एक्का चौक पर तैनात रहेंगे. राज्य सरकार से मांग की गयी है कि ट्राइबल सबप्लान के पैसे से सरहुल महोत्सव को बढ़ावा देने के लिए व्यवस्था की जाये. इसके अलावा नगर निगम से भी अपील की गयी है कि सरहुल पर पूजा स्थलों अौर अखड़ा के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया जाये. ग्लोबल समिट के समय जिस तरह शहर को सजाया गया था, वैसी ही सजावट सरहुल के अवसर पर करने की मांग भी की गयी है.
बैठक में जनपरिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेमशाही मुंडा, अभय भुंटकुंवर, श्यामचंद्र मुंडा, श्रवण लोहरा, राईमनी मुंडा, रश्मि देवी, उमेश लोहरा, फूलचंद पाहन, हरिलाल मुंडा, गोविंद सिंह मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें